newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: इमरान खान की गजब ‘बेइज्जती’, मंत्री के सामने भरी सभा में युवक ने पाक पीएम को सुनाई खरी-खोटी

वीडियो को शेयर करते हुए चैनल की तरफ से लिखा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ता माने जाने वाले एक युवक ने शनिवार को इस्लामाबाद में पार्टी की एक जनसभा के दौरान मंच पर जाकर माइक पकड़ा और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए इस्तीफा देना बेहतर है।

नई दिल्लीपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज कल अपने ही देशवासियों के निशाने पर हैंमहंगाई को लेकर पाकिस्तान की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है लेकिन इमरान खान सरकार के पास इस मुसीबत से निपटने का कोई चारा नहीं हैं यही वजह है कि अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी ही पार्टी PTI के मंच से बेइज्जती झेलनी पड़ रही है

imran kha

दरअसल इस वक्त पाकिस्तान का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ हैवीडियो को देखने पर पता चलता है कि पाकिस्तान के लोग इमरान खान से कितने परेशान हो गये हैं उनके ही पार्टी कार्यक्रम में, हजारों कार्यकर्ताओं के सामने मंच पर खड़े होकर एक युवक इमरान खान की खिलाफत कर रहा है इस वीडियो को पाकिस्तान के न्यूज चैनल के इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geo News English (@geonewsdottv)

वीडियो को शेयर करते हुए चैनल की तरफ से लिखा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ता माने जाने वाले एक युवक ने शनिवार को इस्लामाबाद में पार्टी की एक जनसभा के दौरान मंच पर जाकर माइक पकड़ा और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए इस्तीफा देना बेहतर है। एमएनए राजा खुर्रम शहजाद और अली नवाज अवान और संघीय मंत्री असद उमर के भाषणों के बाद, मंच पर कुछ लोगों ने उनसे जो कुछ भी कहना चाहते थे, कहने के लिए युवक ने माइक लिया। उन्होंने पाकिस्तान के भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए कहा, “सब कुछ वैसा ही होगा जैसा राजा खुर्रम शहजाद ने कहा है। लेकिन इमरान खान पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नहीं होंगे।” “कोई शासक नहीं, केवल जनता [कोई हुक्मरान नहीं, केवल अवाम],” उन्होंने कहा। बाद में पीटीआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे माइक वापस ले लिया।

imran khan

बताया गया कि मंच पर मंत्री के भाषण के बाद कुछ लोगों को आमंत्रित किया गया कि वे अगर कुछ कहना चाहते हैं तो कह सकते हैं लेकिन युवक को जब माइक मिला तो उसने इमरान खान का इस्तीफ़ा ही मांग लिया इसके बाद PTI के कार्यकर्ताओं ने युवक से माइक छीन लिया और इसे वहां से रवाना कर दिया