newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Elections 2020: इस वजह से ट्विटर ने हटाए 130 ईरानी अकाउंट

US Elections 2020: ट्विटर (Twitter) ने 130 ईरानी अकाउंट (Remove 130 Iranian Accounts) को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। ये फैसला अमेरिका में राष्ट्रपति पद (US Election) को देखते हुए उठाया गया है।

नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) ने 130 ईरानी अकाउंट (Remove 130 Iranian Accounts) को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। ये फैसला इसलिए लिए गया क्योंकि अमेरिका (America) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन (Joe Biden) के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट (First Presidential Debate) के दौरान सार्वजनिक संवाद को बाधित करने की कोशिश की गई थी। वैसे इन अकाउंट से ज्यादा लोगों का जुड़ाव नहीं था और इससे सार्वजनिक बातचीत पर कोई असर नहीं पड़ा।

donald trump & joe biden

ट्विटर के मुताबिक, अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो ने ‘इंटेल पर आधारित’ यह सूचना मुहैया कराई थी। जांच पूरी होने के बाद हटाए गए अकाउंट और इसकी सामग्री के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और नियमानुसार इसे प्रकाशित भी किया जाएगा।

twitter

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पहले ही आगाह कर चुकी हैं कि कई विदेशी ताकतें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की फिराक में हैं।बता दें कि पिछले महीने, फेसबुक और ट्विटर ने FBI से मिले सुराग के जरिए एक ऐसे नेटवर्क की पहचान की थी, जिसका संपर्क रूस की सरकारी मशीनरी से है।

donald trump & joe biden

पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट

जानकारी के लोए बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन्हें चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने ओहायो के क्लीवलैंड में 90 मिनट की बहस हुई। कोरोना को लेकर बाइडेन ने आरोप लगाए कि राष्ट्रपति के पास बीमारी की रोकथाम का कोई प्लान नहीं है। बाइडेन ने ट्रंप को निशाने पर लेते हुए उन्हें झूठा कहा और एक ऐसा शख्स बताया जो कि यह नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है। देश में 200,000 नागरिक इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है।