newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी, पानी की सप्लाई काटी, नेतनयाहू बोले- इस बार ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी, हमास ने भी दी नई धमकी

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। हमास के आतंकी लगातार रॉकेट से इजरायल पर हमले कर रहे हैं। वहीं, इजरायल भी लड़ाकू विमानों के जरिए हमास के गढ़ गाजा पर हमले बोल रहा है। इजरायल और हमास के बीच जारी इस खूनखराबे में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। हमास के आतंकी लगातार रॉकेट से इजरायल पर हमले कर रहे हैं। वहीं, इजरायल भी लड़ाकू विमानों के जरिए हमास के गढ़ गाजा पर हमले बोल रहा है। इजरायल और हमास के बीच जारी इस खूनखराबे में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास ने जिस तरह इजरायल में अपने आतंकियों को घुसाकर हमला किया, उसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 तक जा पहुंची है। हमले में 2100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, गाजा पर इजरायल के हमले में 600 से ज्यादा फिलिस्तीन के नागरिक मारे जा चुके हैं।

इजरायल ने गाजा में पहले ही बिजली काट दी थी। उसने भोजन सामग्री पहुंचने पर भी रोक लगा दी। अब इजरायल ने गाजा को पानी की सप्लाई भी बंद कर दी है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने सोमवार को अपने देशवासियों को फिर संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में हमास के आतंकी हमले को चौंकाने वाला बताया। नेतनयाहू ने साफ किया कि गाजा में हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमास और उसके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएंगे कि आतंक बरपाने वालों की पीढ़ियां तक इजरायल की इस कार्रवाई को याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि इजरायल की हमास पर जीत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही पूरी दुनिया की जीत होगी।

उधर, हमास ने भी इजरायल को नई धमकी दी है। हमास की तरफ से धमकी दी गई है कि अगर इजरायल ने गाजा में रिहायशी इलाकों पर विमानों से बमबारी बंद नहीं की, तो वो बंधक बनाए गए लोगों की एक-एक कर हत्या शुरू कर देगा। हमास ने कहा है कि हर बंधक की हत्या का प्रसारण वो टीवी पर करेगा। हमास की इस धमकी के बारे में इजरायल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, खबर है कि कतर और संयुक्त राष्ट्र मिलकर हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।