newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीनी डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई उत्तर कोरिया, क्या वाकई गंभीर है किम जोंग उन की हालत

उत्तर कोरिया अपनी सूचनाओं को छिपाने के लिए दुनिया भर में विख्यात है तो ऐसे में किम जोंग उन की हालत के बारे में पता लगाना बेहद मुश्किल है।

प्योंगयेंग। दुनिया पर कोरोनावायरस महामारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मौत से जंग लड़ रहा है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि एक सर्जरी के बाद किम जोंग उन की हालत काफी गंभीर है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

Kim Jong Un

लेकिन पक्के तौर पर इस तानाशाह के स्वास्थ्य के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि उत्तर कोरिया अपनी सूचनाओं को छिपाने के लिए दुनिया भर में विख्यात है तो ऐसे में किम जोंग उन की हालत के बारे में पता लगाना बेहद मुश्किल है। किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर बना रहस्य कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

KimJongUn

अमेरिका और साउथ कोरिया सहित दुनिया के कई देशों की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे। इसी बीच चीन ने अपने डॉक्टरों की एक टीम उत्तर कोरिया भेजी है। इस बारे में एक समाचार एजेंसी रॉयटर्स मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेज दी गई है।

समाचार एजेंसी की इस रिपोर्ट में प्रमुख तौर पर यह बताया गया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लॉयजन डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में बीजिंग से उत्तर कोरिया के लिए यह टीम निकल चुकी है। हालांकि शासक के स्वास्थ्य के बारे में अंदरूनी की खबर निकलकर सामने नहीं आई है। ऐसे अब यह देखना होगा कि मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद वहां से क्या जानकारी निकलकर सामने आती है।