newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aliens And UFO: जानिए क्या हैं एलियंस और यूएफओ? जिनके नाम पर आजकल अमेरिका में मचा हुआ है हल्ला

आजकल अमेरिका में एक शब्द का बड़ा हल्ला है। ये शब्द है एलियंस। एलियंस यानी दूसरे ग्रह के निवासी। अमेरिका में एक समिति एलियंस और उनके यान यानी यूएफओ को देखे जाने की खबरों की जांच कर रही है। इसमें तमाम लोग ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने यूएफओ या एलियंस को देखा है।

वॉशिंगटन। आजकल अमेरिका में एक शब्द का बड़ा शोर है। ये शब्द है एलियंस। एलियंस यानी दूसरे ग्रह के निवासी। अमेरिका में एक समिति एलियंस और उनके यान यानी यूएफओ को देखे जाने की खबरों की जांच कर रही है। इसमें तमाम लोग ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने यूएफओ या एलियंस को देखा है। वहीं, एक शख्स ने ये दावा भी किया है कि अमेरिका की सरकार के पास धरती पर ध्वस्त हुए यूएफओ और एलियंस के शव हैं, लेकिन वो इनके बारे में जानकारी छिपा रही है। अब ये समिति तय करेगी कि लोगों के दावों में कितना दम है।

ufo 1

अमेरिकी संसद के निचले सदन कांग्रेस की उप समिति ने बुधवार को एलियंस और यूएफओ के बारे में लोगों से जानकारी ली। इसमें तमाम लोग आए और उन्होंने बाकायदा शपथ लेकर दावा किया कि यूएफओ या एलियंस को देखा है। अमेरिकी नौसेना के पायलट रहे रेयान ग्रेव्स ने समिति से कहा कि अगर यूएफओ दूसरे देशों के ड्रोन हैं, तो ये अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बड़ा मुद्दा हैं। ग्रेव्स ने कहा कि अगर ये कुछ और हैं, तो विज्ञान को इस बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि दोनों में से किसी भी मामले में अमेरिका के आसमान पर उड़ने वाले यूएफओ सुरक्षा के हिसाब से चिंता का विषय जरूर हैं। समिति ने ग्रेव्स का बयान दर्ज किया।

us congress

वहीं, अमेरिकी वायुसेना के खुफिया विभाग के पूर्व अफसर डेविड ग्रुश ने तो अपने देश की सरकार पर ही यूएफओ और एलियंस की जानकारी छिपाने का आरोप लगा दिया। ग्रुश ने अमेरिकी कांग्रेस की समिति को बताया कि अमेरिका की सरकारों ने यूएफओ देखे जाने संबंधी अपनी जांच की रिपोर्ट लोगों से छिपाई है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी सरकार की एजेंसियां इन बरामद यूएफओ की रिवर्स इंजीनियरिंग कर इनके जैसा यान बनाने की कोशिश में जुटी हैं। डेविड ग्रुश ने ये दावा भी किया कि अमेरिका की सरकार के पास धरती पर गिरे यूएफओ के अलावा उनके साथ बरामद हुए एलियंस के अवशेष भी हैं। बता दें कि अमेरिका की सरकार और रक्षा विभाग पेंटागन पहले भी इस तरह के दावों को गलत बता चुका है।