newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: बेकाबू कोरोना से चीन की दुर्गति, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने तोड़ा दम, लॉकडाउन की जद में कई शहर

Lockdown : कुछ दिनों पहले तक देश में कोरोना से हालात पूरी तरह से दुरूस्त हो चुके थे, लेकिन कोरोना ने फिर से अपनी एंट्री से हालात दुरूह कर दिए हैं। वहीं, कोरोना ने आर्थिक मौर्चे पर गहरी चोट मारी है, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से शिथिल हो चुकी है, लिहाजा सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है

नई दिल्ली। भारत में हर कोई हर्षों-उल्लास के साथ होली का त्योहार मना रहा है। हालांकि त्योहार मनाने के दौरान सरकार की तरफ से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात गई है। सरकार की तरफ से हिदायतें दी गई है कि कोरोना के खिलाफ बनाए गए नियमों का संजीदगी से पालन करें, तो वहीं दूसरी तरफ शायद आपको न पता हो कि पड़ोसी देश चीन की कोरोना ने बत्ती गुल करके रख दी है। कल तक लंबी-लंबी हांकने वाला चीन आज किसी फड़फड़ाते परिंदे की भांति कोरोना के आगे अपनी बेबसी की नुमाइश कर रहा है। ओमीक्रॉन के मामले भी चीन में तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना के सामान्य मामले भी सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर आमादा हो गए हैं।

coronavirus china

उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 14 हजार से भी अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जो कि अब तक के सर्वाधिक मामले बताए जा रहे हैं। वहीं, कोरोना को नियंत्रित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य परितंत्र भी लाचार नजर आ रहे हैं। कोरोना के कहर को नाकाम करने की दिशा में स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार साबित हो रहे हैं। अस्पतालों के बेड्स में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए चीन में कई स्थानों पर लॉक़डाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना के कहर पर कैसा विराम लगाए जाए, इस दिशा में चीनी सरकार की तरफ से आपातकालीन बैठक बुलाई गई है, जिसमें कि कोरोना के कहर पर विराम लगाने की दिशा में पूरा खाका तैयार किए जाने का फैसला किया गया है।

Coronavirus china

वहीं, कुछ दिनों पहले तक देश में कोरोना से हालात पूरी तरह से दुरूस्त हो चुके थे, लेकिन कोरोना ने फिर से अपनी एंट्री से हालात दुरूह कर दिए हैं। वहीं, कोरोना ने आर्थिक मौर्चे पर गहरी चोट मारी है, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से शिथिल हो चुकी है, लिहाजा सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है, ताकि इस तरह की कोई कोशिश की जाए कि कोरोना के कहर पर विराम लगाकर देश की आर्थिक गतिविधियों को सुचारू बनाया जा सकें।