newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर McAfee के फाउंडर ने की खुदकुशी, टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के लगे थे आरोप

McAfee Founder Found Dead: ब्रिटेन में जन्में जॉन मैकेफी को हाल ही में स्पेनिश हाई कोर्ट ने टैक्स चोरी के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। 75 वर्षीय जॉन ने दुनिया का पहला कमर्शियल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ‘मैकेफी’ बनाया था।

नई दिल्ली। अमेरिकी टेक बिजनेसमैन जॉन मैकेफी (John McAfee) का बुधवार को स्पेन में निधन हो गया। बार्सिलोना (Barcelona) के एक जेल में जॉन की सुसाइड की वजह से मौत हो गई। उनके वकील जेवियर विलाब्ला ने बताया कि जेल में नौ महीने रहने की वजह से जॉन मैकेफी काफी परेशान थे। बता दें कि मैकेफी कर चोरी मामले में अमेरिका में वांछित थे। वहीं जेल प्रशासन उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटा है।

John McAfee

ब्रिटेन में जन्में जॉन मैकेफी को हाल ही में स्पेनिश हाई कोर्ट ने टैक्स चोरी के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। 75 वर्षीय जॉन ने दुनिया का पहला कमर्शियल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ‘मैकेफी’ बनाया था। उन्होंने पिछले महीने एक कोर्ट सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर उन्हें अमेरिका में दोषी ठहराया जाता है, तो पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ेगी।

John McAfee

बता दें कि 20 जून को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दी थीं। इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग फ्री जॉन मैकेफी लगाया था और एक पत्र पोस्ट किया था।