newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कोमा में, बहन को मिली देश में सारी शक्तियां

उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर अटकलें जारी हैं। कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच कुछ हफ्तों पहले किम की मौत की खबरें आई थीं, जो कि बाद में गलत साबित हुई थीं।

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर अटकलें जारी हैं। कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच कुछ हफ्तों पहले किम की मौत की खबरें आई थीं, जो कि बाद में गलत साबित हुई थीं। अब एक बार फिर किम के स्वास्थ्य को लेकर एक नया दावा सामने आया है, जिसके मुताबिक वह बीमारी के कारण कोमा में है और फिलहाल उनकी बहन किम यो जोंग देश की सत्ता संभाल रही हैं।

Kim Yo Jong Sister Kim jong Un

ब्रिटिश अखबार एक्सप्रेस ने दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे जुंग के करीबी के हवाले से बताया है कि किम जोंग अभी जीवित हैं, लेकिन कोमा में हैं।

Kim Yo Jong Sister Kim jong Un

चांग सॉन्ग मिन ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को बताया है कि उत्तराधिकार की योजना अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और किम की गैरहाजिरी में सत्ता ज्यादा वक्त तक खाली न रहे, इसको देखते हुए उनकी बहन किम यो जोंग को फिलहाल शक्तियां दे दी गई हैं।

Kim Jong Un

इससे पहले दावा किया गया था कि दिल की सर्जरी में गड़बड़ी होने के कारण किम या तो बुरी तरह बीमार हैं या उनकी मौत हो गई। हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद ही एक फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन के दौरान किम को देखा गया था, जिसके बाद ये दावा खारिज कर दिया गया था।

Kim Yo Jong Sister Kim jong Un

वहीं, किम की स्थिति को लेकर दावों के बीच ये आशंका भी जताई गई है कि देश के शासक की मौत की स्थिति में स्थिति बिगड़ सकती है और उत्तर कोरिया बर्बादी की कगार पर पहुंच सकता है, क्योंकि अपने देश में किम की पहचान अपने पूर्व शासकों के मुकाबले बेहद दयालु राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर बनी है, जिसने कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं।

Kim Yo Jong Sister Kim jong Un

दुनिया के तानाशाहों पर किताब लिखने वाले लेखर क्रिस मिकुल का मानना है कि अगर किम की मौत होती है, तो इससे उत्तर कोरिया तबाह हो जाएगा क्योंकि वहां बड़ी संख्या में आत्महत्याएं होंगी, जिन्हें रोकना मुश्किल होगा।