newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब भारत को धमकी देने लगा है पाकिस्तान, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कही ये बात

पकिस्तान भारत और पड़ोसी देश चीन व नेपाल की तनातनी का फायदा उठा रहा है। इसकी आड़ में पाक भारत पर कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। इस मौके का फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है।

नई दिल्ली। पकिस्तान भारत और पड़ोसी देश चीन व नेपाल की तनातनी का फायदा उठा रहा है। इसकी आड़ में पाक भारत पर कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। इस मौके का फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है।

KP Sharma oli and Narendra Modi

इतना ही नहीं भारतीय सरहद पर चीन के अतिक्रमण का खुलकर समर्थन करने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत को धमकी दे डाली है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने कहा कि भारत अगर कोई भी सैन्य दुसाहस करता है तो उसे “अनियंत्रित” परिणाम भुगतने होंगे। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत आग से खेलने की कोशिश ना करे।

ये सारी बातें पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहीं। जहां उन्होंने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया। इसके अलावा कहा कि कश्मीर में असंतोष दबाने के लिए भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं को प्रताड़ित कर रही है।

Imran Khan

हालांकि, ऐसी प्रताड़ना के गंभीर इल्जाम पाकिस्तान सेना पर बलूचिस्तान में दशकों से लगते रहे हैं। अब तो पख्तूनों की तरफ से भी पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है। पाक सेना के प्रवक्ता ने पुराना हथकंडे अपनाते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन चलाना चाहता है और इसके लिए वह अभी से भूमिका बना रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर एलओसी से कोरोना संक्रमित आतंकवादियों को भेजने जैसे हैरतअंगेज आरोप लगाए हैं।