newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Istanbul Bomb Blast: तुर्की के इस्तांबुल बम धमाका मामले में 1 गिरफ्तार, 6 ने गंवाई थी जान, 81 हैं घायल

इस्तांबुल में बम विस्फोट तुर्की पर कुर्द विद्रोहियों का हमला माना जा रहा है। कुर्दों के इलाकों पर तुर्की का कब्जा है। जिसे मुक्त कराने के लिए कुर्द काफी समय से सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं। तुर्की ने पहले भी कुर्द विद्रोहियों को कुचलने के लिए अपनी सेना को तैनात किया था। तुर्की की वायुसेना ने कुर्दों के इलाकों में काफी बमबारी भी की थी।

इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल में रविवार को बाजार में हुए धमाके के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने ये जानकारी दी। सोयलु ने बताया कि बाजार में बम रखने वाले शख्स को पकड़ा गया है। बम फटने से 6 लोगों की जान गई थी। जबकि, 81 घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस्तांबुल में इससे पहले साल 2015 और 2017 में भी बम धमाके हुए थे। एक की जिम्मेदारी कुर्द विद्रोहियों और दूसरे की आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS ने ली थी। इस हमले के बारे में न्यूज चैनल अल-जजीरा ने बताया था कि तीन लोग शामिल थे। इनमें से एक महिला है।

हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे। पता चला कि एक महिला वहां बैग रखकर चली गई। इसके बाद ही जोरदार धमाका हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला ने जो बैग रखा था, उसमें ही बम था। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोआं ने कहा था कि उनका देश आतंकवादियों के सामने कतई नहीं झुकेगा। वहीं, उप राष्ट्रपति फुआत ओकटे ने इसे आतंकी हमला माना था और कहा था कि हर हाल में आरोपियों को पकड़कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।

recip tayyep erdogan
तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोआं (फाइल फोटो)

इस्तांबुल में बम विस्फोट तुर्की पर कुर्द विद्रोहियों का हमला माना जा रहा है। कुर्दों के इलाकों पर तुर्की का कब्जा है। जिसे मुक्त कराने के लिए कुर्द काफी समय से सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं। तुर्की ने पहले भी कुर्द विद्रोहियों को कुचलने के लिए अपनी सेना को तैनात किया था। तुर्की की वायुसेना ने कुर्दों के इलाकों में काफी बमबारी भी की थी। अर्दोआं के आदेश पर पड़ोसी सीरिया में घुसकर तुर्की की सेना ने कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान भी छेड़ा था। इस्तांबुल में रविवार को हुए धमाके की जिम्मेदारी हालांकि अब तक किसी गुट ने नहीं ली है।