newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर केस करने के बाद खुद फसी पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Donald Trump: जिस पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को कानूनी पचड़े में पड़ना पड़ा अब वो खुद ही मुश्किल में फंस गई है। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स पर कोर्ट ने 1 लाख 21 हजार डॉलर चुकाने के लिए कहा है। स्टॉर्मी डेनियल्स को ये रकम ट्रंप को चुकानी होगी। कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। मंगलवार को ट्रंप कोर्ट में पेश हुए जहां उन्हें रिहा कर दिया गया। ट्रंप को ये रिहाई 1.22 लाख डॉलर के जुर्माने के साथ मिली है। जिस पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को कानूनी पचड़े में पड़ना पड़ा अब वो खुद ही मुश्किल में फंस गई है। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स पर कोर्ट ने 1 लाख 21 हजार डॉलर चुकाने के लिए कहा है। स्टॉर्मी डेनियल्स को ये रकम ट्रंप को चुकानी होगी। कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है।

donald trump in court 1

17 साल पुराने है ट्रंप और पॉर्न स्टार के बीच विवाद

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस कानूनी पचड़े में पड़े हुए हैं वो 17 साल पुराना मामला है। दरअसल, पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का कहना है कि उनकी मुलाकात ट्रंप से नेवादा में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। स्टॉर्मी डेनियल्स का कहना है कि ट्रंप ने उनके साथ यौन संबंध बनाए। दोनों के बीच संबंध थे। हालांकि 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान स्टॉर्मी ने कहा कि ट्रंप ने उन्हें हमारे संबंधों को छुपाने के लिए मोटी रकम दी। ट्रंप ये रकम इसलिए दी ताकि में चुप रहूं और राष्ट्रपति चुनाव पर इसका कोई फर्क न पड़े। हालांकि बात डोनाल्ड ट्रंप की करें तो उन्हें साल 2018 में ये साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने कभी भी एडल्ट एक्ट्रेस को कभी पैसे न तो देने की बात कही और न ही कभी पैसे दिए।

donald trump in court 2

इस मामले में बीते दिन मंगलवार को कोर्ट ने 34 आरोपों का सामना कर रहे ट्रंप पर फैसला सुनाते हुए उन्हें 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया। अब पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स पर भी एक मामले में कोर्ट ने 1 लाख 21 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है जो वो ट्रंप को चुकाएंगी। ऐसे में देखा जाए तो ट्रंप को फसा कर वो अब खुद विवादों में घिर गई हैं।

donald trump

खुद को ट्रंप ने बताया है बेकसूर

कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है ताकी 2024 के चुनाव में मुझे मुश्किल हो। अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है ये लोग मुझे मतों में हरा नहीं सकते इसलिए कानूनी दांव-पेच खेल रहे हैं। अपने संबोधन में ट्रंप ने खुद के खिलाफ फैसला सुनाने वाले जज  एल्विन ब्रैग को ही असली जिम्मेदार ठहरा दिया और कहा कि वो ही असली अपराधी है। इन्होंने अवैध रूप से पेपर लीक किए।  ऐसे में उन्हें सजा के तौर पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।