newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5जी पर चीन के साथ सहयोग करने का इच्छुक है रूस

रूस(Russia) ने 5जी तक्नीक पर चीन(China) के साथ सहयोग करने की अपनी मंशा जाहिर है। टास न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह बात कही है।

नई दिल्ली। रूस ने 5जी तक्नीक पर चीन के साथ सहयोग करने की अपनी मंशा जाहिर है। टास न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह बात कही है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, लावरोव ने यह बात रविवार को ऑल-रसियन यूथ एजुकेशनल फोरम ‘टेरीटरी ऑफ मीनिंग्स’ में कही।

5g network

उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से अमेरिकियों का अनुसरण नहीं करेंगे। जिन्होंने मांग की है कि कोई भी चीन के साथ 5 जी पर सहयोग न करे, वो भी विशेष रूप से हुवेई के साथ।”

putin and jinping
उन्होंने आगे कहा, “जबकि इसके उलट हम आधुनिक तकनीकों को संयुक्त रूप से बनाने और उन्हें व्यावहारिक जीवन में लागू करने के लिए देशों के साथ बातचीत करने में रुचि रखते हैं। न केवल रूस बल्कि पूरी दुनिया के लिए 5जी एक महत्वपूर्ण विषय है।” लावरोव के अनुसार, रूस में इस तकनीक के वितरण में संबंधित मंत्रालय और विभाग सक्रिय रूप से शामिल हैं।