newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

America: ट्रांसजेंडर इंफ्लुएंसर बाइडन के सामने हुई टॉपलेस, अवाक रह गए अमेरिकी राष्ट्रपति, अब हो रही तीखी आलोचना

America: सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रोज मोंटोया राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात करती है और इसके बाद उनसे कहती है कि “ट्रांस राइट्स मानव अधिकार हैं!” यह वीडियो अभी खासा चर्चा में है। वीडियो के चर्चा में आने के बाद कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की अशोभनीय हरकत देश के राष्ट्रपति के समक्ष करना  उचित नहीं है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी किसी ना किसी गतिविधि को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनके द्वारा की गई कोई गतिविधि सुर्खियों में रहती है, तो कभी उनके द्वारा दिया गया कोई बयान लोगों में उन्हें जानने की आतुरता बढ़ा देता है। अब इसी बीच उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए। दरअसल, 12 जून (सोमवार) को व्हाइट हाउस के प्राइड मंथ समारोहट्रांसजेंडर इंफ्लुएंसर रोज मोंटोया के टॉपलेस होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

joe biden

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रोज मोंटोया राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात करती है और इसके बाद उनसे कहती है कि “ट्रांस राइट्स मानव अधिकार हैं!” यह वीडियो अभी खासा चर्चा में है। वीडियो के चर्चा में आने के बाद कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की अशोभनीय हरकत देश के राष्ट्रपति के समक्ष करना  उचित नहीं है। इस स्थिति को देखकर एक पल के लिए खुद बाइडन भी अवाक रह गए थे, लेकिन उनके हाव  भाव को देखकर प्रतीत होता है कि वो कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।

Biden

वहीं, इस पूरी घटना पर टर्निंग पॉइंट यूएसए के सीईओ चार्ली किर्क ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ”ग्राफिक: ट्रांस टिक टॉक ‘इंफ्लुएंसर’ रोज मोनटोया, बाइडन के व्हाइट हाउस प्राइड समारोह में टॉपलेस पोज दे रही थीं। उनके बगल में एक जैविक महिला है, जो टॉपलेस भी है, जिसके स्तनों को शल्य चिकित्सा से हटा दिया गया था।” बता दें कि यह ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।