newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार ने किया भारत का समर्थन, कहा टिकटॉक जैसे चाईनीज ऐप को बैन करना सही फैसला

रॉबर्ट ओ ब्रायन ने टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने के भारत के फैसले की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि भारत ने जब चीनी मोबाइल ऐप टिकटॉक पर बैन लगाया तो दुनिया को एक बड़ा संदेश गया।

नई दिल्ली। भारत से पंगा लेना चीन को अब महंगा पड़ रहा है। ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए पिछले दिनों भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। भारत के इस फैसले का अब अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओब्रायन ने समर्थन किया है। रॉबर्ट ओ ब्रायन ने टिक टॉक समेत 59 चाईनीज ऐप्स को बैन करने के भारत के फैसले की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि भारत ने जब चीनी मोबाइल ऐप टिकटॉक पर बैन लगाया तो दुनिया को एक बड़ा संदेश गया। वहीं अमेरिका ने भी इसके बाद इस ओर कदम बढ़ाने के संकेत दिए।

tik tok

ब्रायन ने कहा कि भारत पहले ही चीनी ऐप पर बैन लगा चुका है। अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की निगरानी और जासूसी में मदद करने वाला एक बड़ा हथियार छिन गया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका भी टिकटॉक, वीचैट और चीन के कुछ दूसरे ऐप को बैन करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

NSA Robert O'Brien

ब्रायन ने कहा, ‘जो बच्चे टिकटॉक का इस्तेमाल कर रहे हैं। और यह मजेदार हो सकता है। लेकिन कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं। वे आपके सभी निजी डेटा ले रहे हैं, आपका सबसे व्यक्तिगत डेटा ले रहे हैं। वे यह पता लगा रहे हैं कि आपके दोस्त कौन हैं, आपके माता-पिता कौन हैं। वे आपके सभी संबंधों का पता लगा सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि सभी सूचना सीधे-सीधे चीन में सुपर कम्प्यूटर्स में जा रही है। ब्रायन ने कहा, ‘चीन आपके बारे में सबकुछ जान रहा है। आपको इसे लेकर काफी सावधान रहना चाहिए कि आप किसे ऐसी निजी सूचना दे रहे हैं।’ शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन न केवल टिकटॉक बल्कि वीचैट और कुछ अन्य चीनी ऐप्स पर भी विचार कर रहा है क्योंकि चीनी अमेरिका का निजी डेटा पाने के लिए बेताब रहते हैं।