newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-China: चीन की नापाक हरकत, अरुणाचल प्रदेश के पास विवादित क्षेत्र में बसाया गांव: रिपोर्ट

China and India: वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालिया हालात की बात करें, तो अभी कई दौरों की बैठकों के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता थमने का नहीं ले रही है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बाच सीमा पर हालिया हालात के मद्देनजर वार्ता हो चुकी है, लेकिन इस वार्ता का अब तक कोई नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है।

नई दिल्ली। अपनी विस्तारवादी नीतियों को धरातल पर उतारने हेतु तमाम अंतरराष्ट्रीय संधियों की धज्जियां उड़ाने वाले चीन ने भारतीय स्वायत्त क्षेत्र अरूणाचल प्रदेश व तिब्बत में 100 लोगों का गांव बसाया है। यह पुष्टि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में की है, जिसमें दावा किया गया है कि चीन ने भारतीय सरजमीं पर अपना गांव बसाया है। हालांकि, अभी तक इस रिपोर्ट के संदर्भ में भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। चीन ने यह कोशिश ऐसे वक्त में की है, जब भारत और चीन के बीच रिश्ते तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं और दोनों ही मुल्कों के बीच हालात इस कदर गंभीर हो चुके हैं कि कई दौरों की वार्ता के बावजूद भी अभी तक गतिरोध का सिलसिले थमने  का नाम नहीं ले रहा है। उधर, चीन की विस्तारवादी नीतियों को धरातल पर उतारने का सिलसिला भी जारी है। भारत की तरफ से कई कड़े कदमों समेत व कई कड़े पैगाम ड्रैगन को दिए जा चुके हैं, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

Arunchal pradesh

जानिए, वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालिया हालात

वहीं, वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालिया हालात की बात करें, तो अभी कई दौरों की बैठकों के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता थमने का नहीं ले रही है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बाच सीमा पर हालिया हालात के मद्देनजर वार्ता हो चुकी है, लेकिन इस वार्ता का अब तक कोई नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर चीनी मीडिया का रूख हास्यस्पद प्रतीत हो रहा है। चीनी मीडिया वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाब बढ़ाने का आरोप भारत पर लगा रहा है। खैर, चीनी मीडिया के इस रूख को देखकर यह कहना लाजिमी रहेगा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। अपनी विस्तारवादी नीतियों को लेकर पूरी दुनिया में कुख्यात हो चुका चीन बिल्कुल भी अपने रुख से टस मस नहीं हो रहा है। पूरी दुनिया इस बात को जानती है कि विस्तारवादी नीतियों की दुकान कौन चलाता है और चीनी मीडिया भारत पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि भारत की वजह से सीमा पर तनाव बना हुआ है।

India-China-Face-off

चीन ने अमेरिका को भी दिया कड़ा पैगाम

यहां हम आपको बताते चले कि पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन ने अमेरिका को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव की स्थिति किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करें, तो उचित रहेगा। विदित हो कि बीते दिनों जिस तरह अमेरिका ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति पर विराम लगाने की दिशा में जिस तरह की भूमिका निभाई, पेंटागन की यह रिपोर्ट उसी की प्रतिक्रिया मानी जा रही है। बहरहाल, अब जब चीन की तरफ से अरूणाचल प्रदेश के इलाकों में गांव को बसाया जा चुका है, तो ऐसे में भारत की कैसी प्रतिक्रिया रहती है? भारत चीन की इन उलजुलूल हरकतों पर विराम लगाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाता है? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।