newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China Praises India: चीन ने की भारत की तारीफ, तो वैश्विक मंच पर उठे ये सवाल कि आखिर ड्रैगन का कैसे हुआ ह्रदय-परिवर्तन?

China Praises India: चीन ने अपने अखबार ग्लोबल टाइम्स में कहा कि भारत ने पिछले 10 सालों में व्यापार, अर्थव्यवस्था, खेल, साहित्य, राजनीति में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। विशेषतौर पर भारत ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, जो कि उससे श्रम व परिश्रम को दर्शाती है।

नई दिल्ली। अब आप ही बताइए…अगर हम आपसे ये कहें कि कल से सूरज का उदय पूर्व से नहीं, बल्कि पश्चिम से होगा, तो क्या आप हतप्रभ नहीं होंगे? जवाब स्पष्ट है कि बिल्कुल होंगे, तो इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद आप भी कुछ इसी तरह का आश्चर्य व्यक्त करने वाले हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा। जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।

दरअसल, चीन ने भारत की तारीफ की है। वो भी जमकर। जी हां… यूं कह लीजिए कि जो ड्रैगन भारत को दिन रात आंखें गुर्राता था। आखिर आज ऐसा क्या हो गया कि वो भारत की तारीफ करने पर आमादा हो गया। कहीं इसके पीछे उसकी कोई साजिश तो नहीं? कहीं ऐसा करके वो अपना कोई हित तो नहीं साधना चाह रहा है? अब इन सवालों के जवाब फिलहाल तो भविष्य के गर्भ में निहित हैं, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर चीन ने भारत की तारीफ में क्या कुछ कहा है?

भारत की तारीफ में क्या बोला चीन ?

चीन ने अपने अखबार ग्लोबल टाइम्स में कहा कि भारत ने पिछले 10 सालों में व्यापार, अर्थव्यवस्था, खेल, साहित्य, राजनीति में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। विशेषतौर पर भारत ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, जो कि उससे श्रम व परिश्रम को दर्शाती है। अगर भारत की ओर से यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो वो दिन दूर नहीं है, जब भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभरेगा  और उसका हाथ पकड़ने वाला कोई नहीं होगा। यकीन कीजिए, ये बातें किसी और ने नहीं, बल्कि चीन ने खुद अपने अखबार में कही है, जिससे वाकिफ होने के बाद ना महज भारत अपितु वैश्विक स्तर पर भी हर कोई आश्चर्य व्यक्त कर रहा है। हालांकि, चीन द्वारा की गई इस तारीफ पर अभी तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इस पूरी वस्तुस्थिति को समझने से पूर्व आपको दोनों देशों के रिश्तों को भी समझना होगा।

 

कैसे हैं भारत और चीन के बीच रिश्ते?

उधर, अगर भारत और चीन के बीच रिश्ते की बात करें, तो दोनों ही देशों में तनातनी का सिलसिला आज से नहीं, बल्कि पिछले सात दशकों से जारी है, जिसे लेकर वैश्विक स्तर भी चिंता व्यक्त की जा चुकी है। बता दें कि इससे पहले साल 2020 में गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला था, जिसमें हमारे कई जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

वहीं, चीन के भी कई सैनिक इस खूनी खेल का शिकार होने के बाद मारे गए थे, लेकिन ड्रैगन ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद अमेरिकी खूफिया एजेंसी ने एक जांच दौरान इस बात का खुलासा किया कि इस खूनी खेल में भारत से ज्यादा चीन के सैनिक मारे गए। बहरहाल, अब वैश्विक मंच पर दावा किया जा रहा है कि चीन द्वारा भारत की तारीफ किए जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में मधुरता आ सकती है। अब दोनों देशों के रिश्ते आगामी दिनों में कैसे रहते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।