newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi On Amethi: अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?, इस सवाल पर भी राहुल गांधी को बीजेपी आई नजर

Rahul Gandhi On Amethi: चर्चा है कि वायनाड में दूसरे चरण के दौरान मतदान के बाद राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से परचा दाखिल कर सकते हैं। अमेठी सीट पर राहुल गांधी लगातार लोकसभा चुनाव लड़ते रहे, लेकिन 2019 में बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट पर पटकनी दे दी थी।

गाजियाबाद। यूपी की अमेठी लोकसभा सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। इसकी वजह ये है कि कांग्रेस ने अब तक अमेठी लोकसभा सीट पर कोई प्रत्याशी तय नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से खबर ये आई कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के अलावा अमेठी से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब हालांकि टालमटोल वाले अंदाज में दिया। इस सवाल पर भी हालांकि राहुल गांधी को बीजेपी नजर आने लगी और उन्होंने रिपोर्टर पर तंज भी कसा।

राहुल गांधी ने अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल पर कहा कि आलाकमान जो फैसला करेगा, उसे वो मानेंगे। उन्होंने इस सवाल को बीजेपी का भी सवाल बताया। वैसे चर्चा है कि वायनाड में दूसरे चरण के दौरान मतदान के बाद राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से परचा दाखिल कर सकते हैं। अमेठी सीट पर राहुल गांधी लगातार लोकसभा चुनाव लड़ते रहे, लेकिन 2019 यानी पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट पर पटकनी दे दी थी। राहुल गांधी पिछली बार वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे और वहां जीतने की वजह से लोकसभा पहुंच सके थे।

priyanka rahul sonia

 

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें, तो कांग्रेस यूपी में सिर्फ एक रायबरेली की सीट ही जीत सकी थी। रायबरेली से सोनिया गांधी जीती थीं, लेकिन इस बार सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई हैं। ऐसे में रायबरेली सीट पर कांग्रेस किसे लड़ाएगी, ये भी चर्चा का विषय है। बताया जा रहा है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का खुलासा कर नहीं रही है। यूपी में कांग्रेस 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी ने इतनी ही सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं।