newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LPG: LPG सिलेंडर के दामों में गिरावट, इलेक्ट्रिक बाइक के रेट में उछाल, 1 जून से देश में होंगे ये नए बदलाव

LPG: मुंबई की बात करें तो गैस की कीमत 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में एलपीजी 1973 रुपये बिक रहा है। तो चलिए जानते है कि कहां कितने रुपये में गैंस सिलेंडर बिक रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक- टू व्हीलर में भी बड़े बदलाव देखने को मिले है।

नई दिल्ली। एलपीजी गैस के दाम ने अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है। एलपीजी गैस बेचने वाली कंपनी ने इसके दाम में जनता को थोड़ी छूट दी है। ये गिरावट कमर्शियल एलपीजी गैस में हुई है। हालांकि, हम आपको बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। यह सिर्फ रसोई गैस सिलेंडर के दाम में देखने को मिलेगी। इससे पहले भी 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। नई दिल्ली में एलपीजी गैस की नई कीमत 1773 रुपये है वहीं कोलकाता में 1875.50 रुपये में सिलेंडर बिक रहा है। मुंबई की बात करें तो गैस की कीमत 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में एलपीजी 1973 रुपये बिक रहा है। तो चलिए जानते है कि कहां कितने रुपये में गैंस सिलेंडर बिक रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक- टू व्हीलर में भी बड़े बदलाव देखने को मिले है।

इन जगहों पर एलपीजी के दाम हुए सस्ते

पिछले कुछ महीने से घरेलू एलपीजी के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछली बार मार्च महीने के दौरान इसमें चेंज दिखा था। तब से लेकर अभी तक इसके रेट में कुछ भी नहीं बदला है। आपको बता दें कि लेह में 1340 रुपये, आईजोल में 1260, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, पटना में 1201 रुपये, कन्याकुमारी 1187 रुपये, अंडमान 1179 रुपये, चेन्नई 1118.5 रुपये, आगरा 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपये, अहमदाबाद 1110 रुपये रांची 1160.5 रुपये, देहरादून में 1122,  मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर में 1219 रुपये तक पहुंच गया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स होंगे महंगे

अब आज से यानी 1 जून से अगर आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने का प्लान बना रहे है तो थोड़ा सोच लें क्योंकि अब आपको इसके लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे। उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी की राशि में चेंज किया है जिस कारण अब व्यक्ति को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 25000 से 35000 तक महंगे पड़ेंगे।

बेनामी बैंक जमा को लेकर शुरू अभियान

आज 1 जून से आरबीआई ने देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट के सेटमेंट को लेकर एक अभियान शुरू करने वाली है। इस अभियान का नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ (100 Days 100 Pay) के नाम से जाना जाएगा।

फार्मा में होंगे बदलाव

फार्मा कंपनी से भी एक नियम लाया गया है। औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कफ सिरप की जांच के निर्देश दिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय फर्मों द्वारा निर्यात किए जाने वाले खांसी के कफ सिरप पर विदेशों में गुणवत्ता संबंधी चिंताएं जताई गई है और इस चिंता के बाद ही यह बड़ा फैसला लिया गया है।

2000 नोट के अदला-बदली में 12 दिन तक लगी रोक

जैसा की हम सब जानते है कि 2000 के नोटों को अब बंद कर दिया गया है अब ऐसे में बैंकों में 12 दिन के लिए इस नोट की अदला बदली रोक दी गई है। यह हर राज्य में अलग-अलग छुट्टी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अब इस प्रक्रिया को 23 मई से दोबारा शुरू किया जाएगा।