newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

13 हजार के पार हुई देश में कोरोना के मरीजों की संख्या, 437 लोगों ने गंवाई जान

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 1164 मरीज सामने आए हैं। इंदौर में गुरुवार को सामने आए 244 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 842 पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 13 हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है। जिसमें 437 लोगों की जान गई हैं। हालांकि इसमें 1749 लोग ठीक हुए हैं।

meghalya corona new

कोरोना के संकट से दिल्ली में दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में दो दिनों तक नए मामलों में कमी के बाद गुरुवार को फिर से उछाल देखा गया है। दिल्ली में लगातार दो दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई थी लेकिन गुरुवार को जोरदार झटका लगा।  14 अप्रैल को पहली बार दिल्ली में नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। 13 अप्रैल नए मामलों की संख्या 356 थी, जो 14 अप्रैल को घटकर 51 हो गई और 15 अप्रैल को इससे भी कम सिर्फ 17 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन 16 अप्रैल को फिर से उछाल आया और 62 नए मामले दर्ज हुए।

Corona blood

उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 800 के आंकड़े के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 72 नए मरीजों की पहचान से प्रशासन में हड़कंप है। पूरे सूबे के तीन जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें आगरा में 167, लखनऊ में 100 जबकि नोएडा में 92 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।

Jammu Kashmir Corona icon

वहीं मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 1164 मरीज सामने आए हैं। इंदौर में गुरुवार को सामने आए 244 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 842 पहुंच चुकी है। पूरे मध्य प्रदेश में जहां 63 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 47 की जान इंदौर में गई है।