newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: देश में 1.94 लाख नए कोरोना मरीज मिले, पैरामिलिट्री के 4200 जवान बीमार

कोरोना हर राज्य में बढ़ रहा है, लेकिन 5 राज्यों में इसकी रफ्तार काफी तेज है। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के सीएम की बैठक का फैसला किया है। जिन 5 राज्यों में कोरोना के सबसे तेज मामले बढ़े हैं, उनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, पुलिस के अलावा अब पैरामिलिट्री के जवान भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। देश में अभी पैरामिलिट्री के 4200 से ज्यादा जवान और अफसर कोरोना की गिरफ्त में हैं। इनमें सबसे ज्यादा तादाद सीआईएसएफ जवानों की है। देश में कोरोना के केस लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। बीते 24 घंटे में इस वायरस से पीड़ित और 194720 मरीज मिले। इस दौरान 60405 मरीज ठीक भी हुए और 442 मरीजों ने जान गंवा दी। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 955319 रह गए हैं। जबकि, महामारी की शुरुआत से अब तक 484655 लोगों ने जान गई है। उधर, ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी बढ़कर कुल 4868 हो गई है।

Coronavirus

कोरोना हर राज्य में बढ़ रहा है, लेकिन 5 राज्यों में इसकी रफ्तार काफी तेज है। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के सीएम की बैठक का फैसला किया है। जिन 5 राज्यों में कोरोना के सबसे तेज मामले बढ़े हैं, उनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इसके अलावा दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी तादाद हर रोज बढ़ रही है। महाराष्ट्र के बाद ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में 645 है। इसके बाद दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज अब तक मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोलकाता और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के बी.1.2 सब वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है। राज्य में जितने भी सैंपल जांचे जा रहे हैं, उनमें से 80 फीसदी में ओमिक्रॉन का यही सब वैरिएंट मिल रहा है।

corona viral

अन्य राज्यों में कोरोना की बात करें, तो मंगलवार को केरल में 9066 नए मरीज मिले। यहां 2064 मरीज ठीक हुए और 19 लोगों की जान महामारी ने ली। केरल में सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 44441 हो चुकी है। यहां कोरोना से अब तक 50053 लोगों की जान गई है। गोवा में मंगलवार को कोरोना के 2476 नए केस मिले। यहां 4 लोगों की जान गई। पंजाब का रुख करते हैं। यहां 24 घंटे में कोरोना के नए 4593 मरीज मिले हैं। बीमारी से 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी। पंजाब में 23235 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।