newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 24 हजार के पार, एक दिन में आए 29 हजार से ज्यादा केस

एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 582 पाई गई है। आपको बता दें कि इसे मिलाकर कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 24 हजार 309 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 29 हजार 429 नए मामले सामने आए। वहीं एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 582 पाई गई है। आपको बता दें कि इसे मिलाकर कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 24 हजार 309 हो गई है।

Corona Doctors

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ें रखते हुए बताया कि, देश में अबतक कोरोना के कुल मामले 9 लाख 36 हजार 181 हो गए हैं। वहीं देश में इस महामारी के 3 लाख 19 हजार 840 सक्रिय केस मौजूद हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि सक्रिय केस से अधिक ठीक होने वालों की संख्या है। बता दें कि अबतक इस जानलेवा बीमारी से देशभर में 5 लाख 92 हजार 032 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने देश में हो रहे कोरोनावायरस के टेस्ट को लेकर बताया कि, 14 जुलाई तक COVID-19 के लिए 1 करोड़ 24 लाख 12 हजार 664 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3 लाख 20 हजार 161 सैंपलों का टेस्ट 14 जुलाई को ही किया गया।