newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICMR प्रमुख ने बताया क्या भारत में कोरोना की दूसरी लहर आएगी?

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिखाई देगी या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने सोमवार को कहा कि फिलहाल यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिखाई देगी या नहीं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिखाई देगी या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने सोमवार को कहा कि फिलहाल यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिखाई देगी या नहीं।

corona india

हालांकि डॉक्टर भार्गव ने यह जरूर कहा कि देश की विभिन्‍न भौगोलिक स्थितियों के चलते समय-समय पर संक्रमण की छोटी लहरें दिखाई दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं। दुनियाभर के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में संक्रमण और मृत्यु दर में काफी भिन्नताएं हैं।

ICMR

ICMR प्रमुख ने आगे कहा, ‘SARS-CoV-2 नोवल वायरस है, जिसके बारे में अभी भी हम काफी कुछ नहीं जानते। हमने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में संक्रमण एवं मृत्यु दर में भी भिन्नताएं देखी हैं। लिहाजा, यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि भारत में संक्रमण की दूसरी लहर नजर आएगी या नहीं। विशिष्ट राज्यों में रोग के फैलने की दर में व्यापक भिन्नता है, इसलिए इसे एक नजरिये से नहीं देखा जा सकता’।