newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में 29 लाख से अधिक हुई कोरोना के कुल मामलों की संख्या, साढ़े 21 लाख से ज्यादा हुए ठीक

कोरोना(Corona) का सबसे भयावह चेहरा महाराष्ट्र(Maharashtra) में देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 14.5 हजार नए मरीज सामने आए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है, ऐसे में भारत में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का सबब हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि बढ़ते मामलों की अपेक्षा इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बेहतर है। बता दें कि इस महामारी से अबतक देश में 21 लाख 58 हजार 947 लोग ठीक हो चुके हैं।

Corona delhi

शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 मामले सामने आए और 983 मौतें हुईं हैं। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 29 लाख 05 हजार 824 हो चुकी है। जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 92 हजार 028 है।

assam corona

इसके अलावा इस जानलेवा बीमारी से देशभर में मरने वालों की संख्या 54 हजार 849 है। देश में हो रही टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, ‘कल(20 अगस्त) तक कोरोनावायरस के लिए कुल 3,34,67,237 सैंपल टे​स्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल कल(20 अगस्त को) टेस्ट किए गए।’

वहीं पश्चिम बंगाल में फैली कोरोनावायरस महामारी के बीच सिलीगुड़ी में आज पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 और 31 अगस्त को भी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

west bengal corona

गौरतलब है कि कोरोना का सबसे भयावह चेहरा महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 14.5 हजार नए मरीज सामने आए हैं। ये अभी तक रोजाना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है और 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कुल साढ़े 6 लाख कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 1.5 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं।