newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस से छिड़ी जंग में साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने खोली अपनी तिजोरी, दान किये 51 करोड़ रुपये

यही नहीं दान देने वालों में और भी नाम शामिल हैं। खेल जगत से बात करें तो भारतीय पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से छिड़ी जंग को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में बड़े-बड़े सितारों ने सहायता के लिए दान किए। इनमें कुछ खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं। इन सबके बीच साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने अपनी तिजोरी खोलते हुए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

Shirdi Sai Baba temple

आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 727 लोग संक्रमित हैं।

इसके अलावा किसने कितना दान दिया

यही नहीं दान देने वालों में और भी नाम शामिल हैं। खेल जगत से बात करें तो भारतीय पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। उन्होंंने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का यह फैसला किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए किए गए 21 दिनों के ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। गांगुली वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे।

Sourav Ganguly

पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किए हैं।

Irfan Pathan yusuf Pathan

इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी के बीच मदद करने वालों की लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म ‘बाहुबली’ से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रभास ने को 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए।

Prabhas Pawan kalyan

साउथ स्टार पवन कल्याण ने कोरोनावायरस के संकट से लड़ने के लिए 2 करोड़ रु. की राशि दान की है। पवन ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 का लाख का दान किया है। वहीं, वह जल्द ही प्रधानमंत्री राहत कोष में भी 1 करोड़ की राशि दान करेंगे।