newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या पहुंची 50 हजार के करीब

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने बताया कि, कल(15 अगस्त) तक कोरोना वायरस(Corona) के कुल 2,93,09,703 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,46,608 सैंपल की टेस्टिंग कल(15 अगस्त को) की गई।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों को देखें तो कोरोना संकट का एहसास तो होता है लेकिन वहीं अगर इसके सक्रिय मामले और ठीक होने वालों की तादाद देखें तो थोड़ी राहत जरूर मिलती है। हालांकि रोजाना कोरोना के 60 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए और 944 मौतें हुईं।

Corona

वहीं कुल मामलों की बात करें तो देशभर में कोरोना के कुल मामले 25 लाख 89 हजार 682 हैं। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 77 हजार 444 है। इसके अलावा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 49 हजार 980 पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि जिस हिसाब कोरोना से मरने वालों की रफ्तार बढ़ रही है उसे देखते हुए 17 अगस्त तक ये आंकड़ा 50 हजार के पार होगा।

Jammu Kashmir Corona icon

हालांकि इस कोरोना संकट में राहत की बात ये है कि इससे ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में अबतक कोरोना से 18 लाख 62 हजार 258 लोग ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने बताया कि, कल(15 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,93,09,703 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,46,608 सैंपल की टेस्टिंग कल(15 अगस्त को) की गई।