newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GATE 2020 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 परीक्षा के आवेदन आज से शुरू हो गये हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Mumbai) ने ये परीक्षा आयोजित की है।

नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 परीक्षा के आवेदन आज से शुरू (Application Starts Today) हो गये हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Mumbai) ने ये परीक्षा आयोजित की है।

गेट परीक्षा के तैयारी कर रहे उम्मीदवार आवेदन गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर आज, 14 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2020 तक चलेगी।

Jee Exam

बता दें कि गेट 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन पिछले माह के दौरान 13 अगस्त को जारी किया गया था। साथ ही, आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी गेट शेड्यूल के मुताबिक गेट 2021 परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष 5 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा।

gate 2020

ऐसे करें आवेदन

इस परीक्षा के आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, जिसके बाद ‘गेट ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों न्यू यूजर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार इनरोलमेंट आईडी या ईमेल और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।