newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: स्नातकों के लिए सचिवालय में जॉब करने का शानदार मौका, सरकारी अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर की मिलेगी जिम्मेदारी

Government Job: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने भर्ती के लिए योग्य आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी GPSC की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(24 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: 18-37 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

PPSC JOB: इन पदों पर आवेदन करने वालों की आयु-सीमा 18-37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों की आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।


(24 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: आवेदन करने के लिए ये योग्यता है अनिवार्य

PPSC JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फर्स्ट डिवीजन के साथ M.Com की डिग्री अथवा B.Com (ICWA) इंटर या C.A इंटर या CS इंटर पास होना आवश्यक है।


(24 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: 4 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

PPSC JOB: 21 जुलाई से आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 4 अगस्त तक जारी रहेगी।


(24 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: कुल 66 पदों पर निकाली गई भर्तियां

PPSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 66 है।


(24 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: पंजाब लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

PPSC JOB: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने सेक्शन ऑफिसर के  कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन मांगे हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी PPSC की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(23 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: 35 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

NHM UP JOB: चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड – रु. 10,000/- हर महीने ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के रूप में, जिसमें बोर्डिंग और लॉजिंग भत्ते शामिल हैं, दिया जाएगा। वहीं, चयनित कर्मचारियों को 35,500 / – प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा।


(23 जुलाई 2022, 5:00 PM) Government Job: कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिए जाएंगे

NHM UP JOB: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के जरिए किया जाएगा।


(23 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 35 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

NHM UP JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।


(23 जुलाई 2022, 4:00 PM) Government Job: आवेदकों के पास इस डिग्री का होना है आवश्यक

NHM UP JOB: अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या B.Sc. नर्सिंग या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।


(23 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job:  9 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

NHM UP JOB: ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया 20 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 09 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी।


(23 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: कुल 5505 पदों पर निकली हैं भर्तियां

NHM UP JOB: भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या 5505 है, जिसमें यूआर के 2202 पद, ईडब्ल्यूएस के 550 पद, ओबीसी के 1486 पद, अनुसूचित जाति के 1157 पद, एसटी के 110 पद शामिल हैं।


(23 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: NHM UP ने हेल्थ ऑफिसर के 5505 पदों पर मांगे आवेदन, 35 हजार से अधिक मिलेगी सेलेरी

NHM UP JOB: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के  कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्ती कॉन्टेक्ट बेसिस है।


(22 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 40 हजार से 2 लाख तक का मिलेगा वेतन

HPCL & NVS JOB:  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 40 हजार से 2 लाख 60 हजार रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाएगी।


(22 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job:  25 से 50 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

HPCL & NVS JOB: इन पदों पर 25 से 50 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।


(22 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: कुल 1919 पदों पर निकली भर्तियां

HPCL & NVS JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 1919 है, जिसमें प्रिंसिपल के 12 पद, पीजीटी में जीव विज्ञान के 42 पद, रसायन विज्ञान के 55 पद, वाणिज्य के 29 पद, अर्थशास्त्र के 83 पद, अंग्रेजी के 37 पद, भूगोल के 41 पद, हिंदी के 20 पद, इतिहास के 23 पद, गणित के 26 पद, भौतिकी के 19 पद, कंप्यूटर विज्ञान के 22 पद, टीजीटी में अंग्रेजी के 144 पद, हिंदी के 147 पद, गणित के 167 पद, विज्ञान के 101 पद, सामाजिक विज्ञान के 124 पद, टीजीटी (तीसरी भाषा) के 343 पद, संगीत शिक्षक के 33 पद, कला शिक्षक के 43 पद, पीईटी पुरुष के 21 पद, पीईटी महिला के 31 पद, लाइब्रेरियन के 53 पद शामिल हैं।


(22 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: HPCL और नवोदय विद्यालय समिति  ने कई पदों पर मांगे योग्य आवेदन, 2.60 लाख तक मिलेगी सैलरी

HPCL & NVS JOB: सरकारी सेक्टर में अपना भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियव वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(20 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 15-24 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

ICF JOB: भर्ती के लिए निकाले गए इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु-सीमा 15-24 साल तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।


(20 जुलाई 2022, 3:20 PM) Government Job: 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

ICF JOB: मैथ्स और साइंस के साथ 10वीं पास और नेशनल डेट सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।


(20 जुलाई 2022, 3:00 PM) Government Job: कुल 876 पदों पर मांगे गए है आवेदन

ICF JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 876 है।


(20 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: 27 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख

ICF JOB: इस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 26 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 27 जून 2022 तक जारी रहेगी।


(20 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: ICF चेन्नई में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

ICF JOB: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, ICF चेन्नई ने अप्रेंटिस करने की इच्छा रखने वालों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(19 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा चयन

UPRVUNL JOB: उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होगा।


(19 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 5 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

UPRVUNL JOB: अभ्यर्थी इन पदों पर 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।


(19 जुलाई 2022, 4:10 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

UPRVUNL JOB: अप्लाई करने के लिए आयु-सीमा 18-40 तय की गई है।


(19 जुलाई 2022, 3:20 PM) Government Job: 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

UPRVUNL JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का दसवीं पास होना आवश्यक है साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।


(19 जुलाई 2022, 3:10 PM) Government Job: कुल 128 पदों पर निकली है भर्तियां

UPRVUNL JOB: भर्ती के लिए निकाले पदों की कुल संख्या 128 है, जिसमें मैकेनिकल के 57, इलेक्ट्रिकल के 59 और इंस्ट्रूमेंट के 12 पद शामिल हैं।


(19 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: उत्तर प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड  में निकली कई भर्तियां, 5 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई

UPRVUNL JOB: उत्तर प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, UPRVUNL में टेक्नीशियन ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 12 जुलाई 2022 से शुरू इस आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी इसी ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(18 जुलाई 2022, 5:10 PM) Government Job: लिखित परीक्षा के आधार पर होगा सिलेक्शन

GPSC JOB: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


(18 जुलाई 2022, 5:00 PM) Government Job:  30 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

GPSC JOB: आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 30 जुलाई तक जारी रहेगी।


(18 जुलाई 2022, 4:00 PM) Government Job: अभ्यर्थियों का स्नातक होना जरूरी है

GPSC JOB: आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा इत्यादि किया होना आवश्यक है।


(18 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: 38 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

GPSC JOB: इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 38 साल निर्धारित की गई है।


(18 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: कुल 260 पदों पर मांगे गए आवेदन

GPSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 260 है, जिसमें डिप्टी सेक्शन ऑफिसर/डिप्टी मामलातदार क्लास-III के 80 पद, चीफ ऑफिसर, क्लास-III के 08 पद, वन संरक्षक, क्लास-II के 38 पद, वेटरिनरी ऑफिसर/पशु चिकित्सा अधिकारी  क्लास-II के 130 पद, म्यूनिसिपल अकाउंट ऑफिसर क्लास-II के 04 पद शामिल हैं।


(18 जुलाई 2022, 1:30 PM) Government Job:  गुजरात लोक सेवा आयोग में निकली जबरदस्त भर्तियां, स्नातक कर सकते हैं अप्लाई

GPSC JOB: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने भर्ती के लिए योग्य आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी GPSC की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।