newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSC CGL: टियर-3 परीक्षा के लिए हो गई तारीख की घोषणा, देखें पूरा नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Comission) ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (CGL Exam) 2019 के टियर-3 की तारीख घोषित कर दी है।

नई दिल्ली। एसससी की तरफ से बहुप्रतिक्षित  SSC CGL: टियर-3 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा SSC CGL 2019: टियर-3  की है जिसकी तारीखों की आज घोषणा की गई है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Comission) ने संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (CGL Exam) 2019 के टियर-3 की तारीख घोषित करते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा 2019 की तारीख की जानकारी दी गई है।

ssc-cgl-2019

इसके अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 3 की परीक्षा रविवार, 22 नवंबर 2020 को ली जाएगी। नोटिस में लिखा है कि ‘कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (टियर 3) 2019 का आयोजन 22 नवंबर 2020 को करने का फैसला किया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने टियर 1 में सफलता पाई थी, टियर 2 और टियर 3 में शामिल होने के योग्य हैं।’

ssc cgl

इसके अलावा एसएससी ने नोटिस में यह भी कहा है कि परीक्षा का यह शेड्यूल कोरोना महामारी के मौजूदा हालात के मद्देनजर और समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार बदला भी जा सकता है।

इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करते रहें। परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह का अपडेट एसएससी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। मतलब साफ है कि इस संबंध में किसी भी तरह के नए निर्देश को फिर से SSC अपनी बेसाइट के जरिए ही जारी करेगी जहां से छात्रों को यह जानकारी हासिल हो सकेगी।