newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Job Alert: डाक विभाग ने 10वीं पास के लिए निकाली नौकरी की भर्ती, यहां जानें डिटेल

Job Alert:
भारतीय डाक (India Post) में नौकरी करने का सुनेहरा मौका है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती निकाली हैं।

नई दिल्ली। भारतीय डाक (India Post) में नौकरी करने का सुनेहरा मौका है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

gvt job

इस भर्ती के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में स्थिति डाक घरों में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 634 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही स्थानीय भाषा (हिन्दी) का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2020 निर्धारित है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि SC-ST और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

कितना मिलेगा वेतन

हिमाचल प्रदेश जीडीएस भर्ती 2020 के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पदों के अनुसार वेतन मिलेगा।