newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने के नियम किए सख्त

UP Board Exam 2021: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच परिक्षाओं (Boards Exams) को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में यूपी बोर्ड (UP Board) ने परीक्षा केंद्र (Exam center) बनाने के नियम सख्त कर दिए है। कोरोना काल में परीक्षा केंद्रों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच परिक्षाओं (Boards Exams) को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में यूपी बोर्ड (UP Board) ने परीक्षा केंद्र (Exam center) बनाने के नियम सख्त कर दिए है। कोरोना काल में परीक्षा केंद्रों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा जिन स्कूलों की पहुंच मुख्य सड़कों तक नहीं हैं या फिर जो 10 फीट चौड़ी नहीं हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति 25 नवंबर को ही जारी की गई थी और इससे संबंधित स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों की वेरिफिकेशन जिलों में शुरू कर दी गई है। इसके अलावा परीक्षा के लिए उन स्कूलों को भी केंद्र नहीं बनाया जाएगा जिनके प्रवेश द्वार, शिक्षण और प्रशासनिक कक्ष के ऊपर से बिजली के हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं।

स्कूल में स्थायी विद्युत व्यवस्था और जेनरेटर होना अनिवार्य है। जिन स्कूलों के टीचर्स रुम की खिड़कियां सार्वजनिक आवागमन के लिए मुख्य सड़क या पतली गली में खुलती हों उन्हें असुरक्षित पर्यवेक्षण की दृष्टि से केंद्र निर्धारित न किया जाए। इस शर्त से भी राजकीय व एडेड कॉलेजों को छूट दी गई है।