newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 6वीं से 9वीं और 11वीं के सभी स्टूडेंट्स अगली कक्षा में प्रमोट करने का ऐलान

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में अनियमितता आ रही है।

लखनऊ। कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में अनियमितता आ रही है। ऐसे में नए सत्र को शुरू करने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित सभी स्कूलों में साल 2019-20 सत्र की 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है।

students

इस बारे में माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक को इस बारे में एक भेजा। पत्र के मुताबिक कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर 2019-20 सत्र की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय किया गया है।

students 1

वहीं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं। अब सभी को परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। इससे पहले कॉपियां के मूल्यांकन के कार्य के भी स्थगित कर दिया था। जिसके बाद लॉकडाउन के ऐलान के कारण अभी तक कॉपियों की जांच नहीं हो पाई है। इस बार कुल 56 लाख स्‍टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं।

students

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल देश के सभी शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय और कॉलेज से लेकर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी बोर्ड परीक्षाएं, प्रतियोगी और प्रोफेशनल परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई है। ऐसे में कई स्कूल-कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन माध्यमों के जरिए पढ़ा रहे हैं।