newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर के लिए आज बंद होगा प्रचार, जानिए मैदान में कहां-कहां उतरे हैं दिग्गज

Lok Sabha Election 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग है। 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी तमाम सीटों पर दिग्गज उम्मीदवारों का मुकाबला होने जा रहा है। इन सीटों को हॉट सीट माना जाता है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग है। 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, मध्यप्रदेश की 7, महाराष्ट्र की 8, मणिपुर की 1, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 1, यूपी की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट हैं। इन सभी सीटों पर आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।

दूसरे चरण में भी कई हॉट सीट हैं। इन हॉट सीट पर दिग्गज उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सीपीआई की एनी राजा के बीच मुकाबला है। यहां से बीजेपी के के. सुरेंद्रन मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी के संतोष पांडेय में मुकाबला है। बीएसपी ने यहां देवलाल सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है। कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा हैं। केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर की टक्कर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से होनी है। यहां सीपीआई से पी. रवींद्रन और बीएसपी से एडवोकेट राजेंद्रन भी चुनाव मैदान में हैं।

राजस्थान की जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीएसपी की मंजू मेघवाल और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा की टक्कर होनी है। कोटा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मैदान में हैं। कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल, बीएसपी के धनराज यादव उनको चुनौती दे रहे हैं। यूपी की गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा, सपा के डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी की टक्कर होगी। केरल की अट्टिंगल सीट पर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन, कांग्रेस के अडूर प्रकाश और सीपीएम के एडवोकेट वी. जॉय के साथ बीएसपी से एडवोकेट सुरभि एस. चुनावी मैदान में हैं। राजस्थान की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से बीजेपी की नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, कांग्रेस की उर्मिला जैन और बीएसपी के चंद्र सिंह किराड़ में टक्कर है। राजस्थान की जालौर सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। उनके मुकाबले बीजेपी के लुंबाराम खड़े हैं।

यूपी की मथुरा सीट पर बीजेपी की हेमामालिनी फिर चुनाव लड़ रही हैं। हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस के मुकेश धनगर और बीएसपी के सुरेश सिंह हैं। मेरठ सीट से रामायण सीरियल के ‘राम’ यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने सपा की सुनीता वर्मा और बीएसपी के देवव्रत कुमार त्यागी ताल ठोक रहे हैं। कर्नाटक की मैसुरु सीट से राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस के एम. लक्ष्मण उतरे हैं। बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस की सौम्या रेड्डी चुनाव मैदान में हैं। वहीं बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर आरजेडी की बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला निर्दलीय के तौर पर उतरे कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कर रहे हैं। बीएसपी से अरुण दास भी पूर्णिया सीट से मैदान में हैं।