newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Republic-Matrize Opinion Poll: रिपब्लिक-मैट्रिजे ओपिनियन पोल के आए नतीजे, जानिए बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए होगा 400 पार या विपक्ष पहनेगा जीत का हार

Republic-Matrize Opinion Poll: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव आयोग 7 चरणों में मतदान कराने जा रहा है। अंतिम यानी 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा और लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले रिसर्च एजेंसी मैट्रिजे और न्यूज चैनल रिपब्लिक का ओपिनियन पोल आया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव आयोग 7 चरणों में मतदान कराने जा रहा है। अंतिम यानी 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा और लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले रिसर्च एजेंसी मैट्रिजे और न्यूज चैनल रिपब्लिक का ओपिनियन पोल आया है। हम आपको मैट्रिजे के इसी पोल के हवाले से बताने जा रहे हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में अलग-अलग राज्यों में बीजेपी नीत एनडीए और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को कितनी-कितनी सीटें मिल सकती हैं और इस पूरी खबर को पढ़कर आप जान पाएंगे कि मैट्रिजे के पोल के हिसाब से केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनेगी या विपक्षी गठबंधन इंडिया की। केंद्र में सरकार किसकी बन सकती है, ये आप इस खबर को पूरा पढ़कर जान सकेंगे।

पहले जानिए ओपिनियन पोल राज्यों में लोकसभा सीटों के क्या संभावित नतीजे बता रहा है?

पहले बात यूपी की कर लेते हैं। मैट्रिजे के पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी नीत एनडीए को 80 में से 77 लोकसभा सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि, विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 3 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। बीएसपी और अन्य का खाता खुलना मुश्किल लग रहा है। यूपी में एनडीए को 56.8 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। जबकि, इंडिया गठबंधन को 33.2 फीसदी और बीएसपी को सिर्फ 8.2 फीसदी वोट मिलने की बात मैट्रिजे का ओपिनियन पोल बता रहा है।

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों की बात करें, तो मैट्रिजे के पोल के अनुसार एनडीए को 60.8 फीसदी वोट के साथ 45 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, 33.5 फीसदी वोट के साथ विपक्षी गठबंधन को महज 3 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के बारे में मैट्रिजे का ओपिनियन पोल बताता है कि 42.6 फीसदी वोट के साथ टीएमसी को 24 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, 41.5 फीसदी वोटों के साथ बीजेपी को 17 और कांग्रेस-वामदलों के गठबंधन को 11.9 फीसदी वोट के साथ सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है।

बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए मैट्रिजे का पोल बताता है कि एनडीए को 56.4 फीसदी वोट के साथ 37 सीट पर जीत हासिल हो सकती है। 27.5 फीसदी वोट लेकर इंडिया गठबंधन 3 सीटें जीत सकता है।

तमिलनाडु की 39 सीटों की बात करें, तो मैट्रिजे और रिपब्लिक का पोल कहता है कि इंडिया गठबंधन 59.7 फीसदी वोट लेकर 36 सीटें जीत सकता है। वहीं, एनडीए को 20.4 फीसदी वोट के साथ 1 सीट पर जीत हासिल हो सकती है।

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर मैट्रिजे का पोल बताता है कि बीजेपी को 62.2 फीसदी वोट के साथ 28 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, कांग्रेस के खाते में 33.2 फीसदी वोट के साथ 1 सीट जा सकती है।

कर्नाटक की 28 सीटों पर मैट्रिजे का पोल बताता है कि 45.2 फीसदी वोट से बीजेपी 21 सीटें, 43.3 फीसदी वोट से कांग्रेस 5 सीटें और 8.4 फीसदी वोट से जेडीएस 2 सीटें हासिल कर सकती है।

गुजरात की 26 सीटों की बात करें, तो ओपिनियन पोल बताता है कि बीजेपी 62.4 फीसदी वोट के साथ सभी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। विपक्षी कांग्रेस व अन्य पार्टियों का खाता न खुलने की बात पोल में कही गई है।

राजस्थान में सभी 25 सीटों पर 64.6 फीसदी वोट के साथ बीजेपी को जीत मिल सकती है।

आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से वाईएसआरसीपी को 45.6 फीसदी वोट के साथ 9 सीट, बीजेपी और टीडीपी गठबंधन को 50.5 फीसदी वोट के साथ 16 सीटें हासिल होने की बात पोल कहता है।

ओडिशा की 21 सीटों में से बीजेडी को 10 और बीजेपी को 11 सीटें मैट्रिजे के पोल के हिसाब से मिल रही हैं।

केरल की 20 लोकसभा सीटों में कांग्रेस नीत यूडीएफ को 14 और वामदलों के एलडीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है।

तेलंगाना की 17 सीटों को देखें, तो 41.4 फीसदी वोट के साथ कांग्रेस को 9, 22.6 फीसदी वोट के साथ बीजेपी को 5, 27.1 फीसदी वोट से बीआरएस को 2 और 3.3 फीसदी वोट से एआईएमआईएम को 1 सीट मिल सकती है।

असम की 14 में से 11 सीटों पर बीजेपी 52.4 फीसदी वोटों के साथ काबिज हो सकती है। वहीं, 34.1 फीसदी वोट पाकर कांग्रेस 1 सीट और 6.3 फीसदी वोट लेकर एआईयूडीएफ 1 सीट पर जीत सकती है। अन्य को यहां 1 सीट मिल सकती है।

झारखंड की 14 सीट की बात करें, तो एनडीए को 62.3 फीसदी वोट के साथ 13 और 25.1 फीसदी वोट के साथ विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है।

पंजाब की 13 सीटों के लिए मैट्रिजे का पोल बताता है कि आम आदमी पार्टी को 5, कांग्रेस और बीजेपी को 3-3 और शिरोमणि अकाली दल व अन्य को 1-1 सीट मिल सकती है।

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का पोल देखें, तो यहां 54.6 फीसदी वोट हासिल कर बीजेपी सभी सीटों पर कब्जा करती दिख सकती है। विपक्ष को छत्तीसगढ़ में एक भी सीट हासिल नहीं होते मैट्रिजे का पोल बता रहा है।

हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी 55.8 फीसदी वोट के साथ 9 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस को हरियाणा में 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है।

ओपिनियन पोल कहता है कि दिल्ली की सभी 7 सीट को बीजेपी 55 फीसदी वोट हासिल कर जीत लेगी।

उत्तराखंड में भी बीजेपी को सभी 5 सीटें मिलने का अनुमान सर्वे में लगाया गया है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की 5 में से 2 सीट बीजेपी, 2 सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस और 1 सीट कांग्रेस हासिल कर सकती है।

हिमाचल में 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिलने का अनुमान मैट्रिजे के ओपिनियन पोल में लगाया गया है।

ओपिनियन पोल के अनुसार गोवा की 2 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में जा सकती हैं। यहां भी विपक्ष को हाथ मलना पड़ सकता है।

पूर्वोत्तर के 7 राज्यों की 11 सीटों में से एनडीए को 10 और विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

ये रहा रिपब्लिक-मैट्रिजे के ओपिनियन पोल का फाइनल नतीजा

अब करते हैं रिपब्लिक-मैट्रिजे के ओपिनियन पोल के फाइनल आंकड़ों की बात। राज्यों में किस गठबंधन को कितनी सीटें मिल रही हैं, ये आपने देखा। अब आपको मैट्रिजे के ओपिनयन पोल का फाइनल आंकड़ा बता देते हैं। मैट्रिजे के ओपिनयन पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 378 से 393 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। इसमें बीजेपी का आंकड़ा 331 और उसके गठबंधन के साथियों का आंकड़ा 59 सीटों का रह सकता है। बीजेपी को 2019 में 303 और उसके सहयोगी दलों को 49 सीटें मिली थीं। मैट्रिजे का ओपिनियन पोल बताता है कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 93 से 108 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। इसमें कांग्रेस को पिछली बार के 52 के मुकाबले 48 और उसके सहयोगी दलों को 2019 में 50 के मुकाबले 45 सीटें हासिल होने का अनुमान है। ओपिनियन पोल के मुताबिक अन्य को 55 से 70 सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि, पिछली बार अन्य दलों ने 89 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।