newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amethi Lok Sabha Seat: अमेठी से किसे लोकसभा चुनाव लड़ाने जा रही कांग्रेस?, सूत्रों के हवाले से आई ये खबर

Amethi Lok Sabha Seat: अमेठी सीट से राहुल गांधी लगातार जीतते रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को पटकनी दे दी। बीजेपी ने एक बार फिर स्मृति इरानी को ही अमेठी सीट से प्रत्याशी बनाया है। स्मृति इरानी अमेठी में जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने तमाम लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया है, लेकिन यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इस वजह से लगातार कयास लग रहे हैं कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस किसे लोकसभा चुनाव लड़ाएगी? अब सूत्रों के हवाले से ये छनकर आ रहा है कि अमेठी सीट से कौन कांग्रेस का उम्मीदवार हो सकता है।

सूत्रों के हवाले से ये खबर निकली है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी ही लोकसभा चुनाव लड़ने उतरने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वायनाड में मतदान होने के बाद राहुल गांधी अमेठी का रुख करेंगे। अमेठी में 20 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान है। वायनाड में मतदान हो जाने के बाद अमेठी में लोकसभा चुनाव का नामांकन होगा। अमेठी से राहुल गांधी को ही उतारने की तैयारी की वजह से कांग्रेस ने अब तक यहां और पड़ोसी सीट रायबरेली से किसी प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं किया है।

smriti irani

अमेठी सीट से राहुल गांधी लगातार जीतते रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को पटकनी दे दी। बीजेपी ने एक बार फिर स्मृति इरानी को ही अमेठी सीट से प्रत्याशी बनाया है। स्मृति इरानी ने अमेठी में घर भी बनवा लिया है और वो यहां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। अगर रायबरेली सीट की बात करें, तो 2019 तक यहां से सोनिया गांधी ही चुनाव जीतती रहीं, लेकिन सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट खाली कर राजस्थान के रास्ते राज्यसभा में दाखिला लिया है। ऐसे में अब कयास ये हैं कि रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को लोकसभा चुनाव के रण में उतार सकती है। अब सबकी नजर इस पर है कि अगर अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती हैं, तो नतीजे का ऊंट किस करवट बैठता है।