मनोरंजन
Auron Mein Kahan Dum Tha: Bholaa के बाद सलमान से टक्कर लेंगे अजय देवगन, Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज़ डेट
Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन की भोला फिल्म इस साल की बड़ी फिल्म में से एक है। अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी पहले ही बड़ी हिट फिल्म दे चुकी है। दोनों की जोड़ी ने दृश्यम 2 जैसी हिट फिल्म दी है और अब भोला भी एक सुपरहिट बनने की कगार पर दिख रही है। वहीं अजय देवगन और तब्बू चुप बैठने वाले नहीं हैं और इसी साल की दिवाली में वो डायरेक्टर नीरज पांडेय की फिल्म “औरों में कहां दम था” में भी नजर आने वाले हैं। यहां हम इसी फिल्म के बारे में बात करेंगे।
नई दिल्ली। अजय देवगन और तब्बू भोला के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आज ही लखनऊ में भोला के फिल्म का प्रमोशन हुआ है। इस फिल्म का बज़्ज़ बना हुआ है और लगातार फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। वहीं अब फिल्म की रिलीज़ में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। अजय देवगन की भोला फिल्म इस साल की बड़ी फिल्म में से एक है। अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी पहले ही बड़ी हिट फिल्म दे चुकी है। दोनों की जोड़ी ने दृश्यम 2 जैसी हिट फिल्म दी है और अब भोला भी एक सुपरहिट बनने की कगार पर दिख रही है। वहीं अजय देवगन और तब्बू चुप बैठने वाले नहीं हैं और इसी साल की दिवाली में वो डायरेक्टर नीरज पांडेय की फिल्म “औरों में कहां दम था” में भी नजर आने वाले हैं। यहां हम इसी फिल्म के बारे में बात करेंगे।
Ajay Devgn, Tabu Starrer Neeraj Pandey Film To Clash With Salman Khan’s Tiger 3, Reveals Producer Of Auron Mein Kahan Dum Thahttps://t.co/tACg8R89km#AjayDevgn @ajaydevgn #AuronMeinKahanDumTha #Tabu #Tiger3 #SalmanKhan @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif #NeerajPandey pic.twitter.com/bwwikaTlmQ
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 25, 2023
30 मार्च को रिलीज़ होने वाली फिल्म भोला में बहुत कम वक़्त ही बचा है। फिल्म का बज़्ज़ काफी अधिक बना हुआ है। और जल्द ही दोनों ही एक्टर “औरों में कहां दम था” फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। निर्माता श्रेयांस हीरावत ने फिल्म के बारे में डिटेल जानकारी दी है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ के बारे में भी जानकारी दी है।
आपको बता दें फरवरी 2023 में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की गई थी। और अब जल्द ही मुंबई के गोरेगांव और फिल्म सिटी में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शुरुआत होने वाली है। जिम्मी शेरगिल और साई मांजरेकर भी फिल्म के दूसरे शेड्यूल का हिस्सा होने वाले हैं। आपको बता दें अप्रैल के पहले हफ्ते में ही अजय देवगन और तब्बू फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
इसके अलावा अगर फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो मेकर्स इसे दिवाली में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं। आपको बता दें पहले ही सलमान खान की टाइगर 3 को भी दिवाली में रिलीज़ करने की योजना है। ऐसे में अजय देवगन और सलमान खान की फिल्म की आपस में टक्कर देखी जा सकती है। आपको बता दें मुंबई के अलावा इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में भी होने को तैयार है। फिल्म में आपको 19 से 20 साल के बीच की लव-स्टोरी देखने को मिलने वाली है। ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको नीरज पांडेय का अलग फ्लेवर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके म्यूसिक की बात करें तो ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले एम एम कीरवानी फिल्म का म्यूसिक देने वाले हैं।