newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KRK: Brahmastra का कुल कलेक्शन रहा इतना कम, केआरके ने बताया Karan Johar को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

KRK: Brahmastra का कुल कलेक्शन रहा इतना कम, केआरके ने बताया Karan Johar को हुआ इतने करोड़ का नुकसान ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को लेकर अब केआरके यानी कमाल आर खान ने नया खुलासा किया है यहां हम वही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। आज से कुछ दिन पहले ब्रह्मास्त्र (#Brahmastra) फिल्म रिलीज़ हुई जो रिलीज़ से पहले और रिलीज़ के बाद चर्चा में बनी रही। फिल्म को बहिष्कार का चलन चला और लोगों ने भी फिल्म को खुलकर बहिष्कार किया। इसके अलावा जब सिनेमाघर से दर्शक फिल्म देखकर आए तो उन्होंने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया। ज्यादातर दर्शकों को ब्रह्मास्त्र पसंद नहीं आई। कुछ लोगों ने उसके विज़ुअल्स को अच्छा भी बताया लेकिन ज्यादातर क्रिटिक ने फिल्म को खराब बताया। फिल्म अपने शुरूआती दिनों में तो दर्शकों की संख्या बटोर सकी लेकिन जैसे ही पहला वीकेंड खत्म हुआ दर्शकों की संख्या भी घटने लगी। दर्शकों की संख्या भले घटी हो लेकिन मेकर्स ने हमेशा यही बताया कि उनकी फिल्म काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। मेकर्स पर आरोप लगे कि वो झूठी बॉक्स रिपोर्ट डाल रहे हैं। तमाम आरोपों के बाद दो धड़े बने रहे एक वो जो कहता है कि फिल्म जब दर्शक देखने नहीं गए तो कैसे कमा सकती है और एक फिल्म को बनाने वाला धड़ा जो कह रहा है उसकी फिल्म ने काफी कमाई कर ली है। ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को लेकर अब केआरके यानी कमाल आर खान ने नया खुलासा किया है यहां हम वही बताने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें केआरके जो हर फिल्म का रिव्यू करते हैं उन्हें ब्रह्मास्त्र फिल्म के रिलीज़ के पहले ही कुछ दिन पुलिस की हिरासत में रहना पड़ा। वो पुलिस की हिरासत से तब छूटे जब ब्रह्मास्त्र को रिलीज़ हुए 1 हफ्ता गुजर चुका था। केआरके के फैंस ने मेकर्स पर आरोप लगाया कि क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि केआरके ब्रह्मास्त्र फिल्म का रिव्यू न करें इसीलिए उन्हें गिरफ्तार कराया गया है। खैर उसके बाद केआरके बाहर भी आ गए और अब वो फिल्मों का रिव्यू करते रहते हैं और ट्वीट के माध्यम से कई बार ऐसे खुलासे कर देते हैं जो चौंका देता है।

आपको बता दें कमाल आर खान (#KRK) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ब्रह्मास्त्र फिल्म की कुल कमाई के बारे में बताया है। केआरके का कहना है,“फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भारत में कुल 175 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है जिसका मतलब है कि प्रोड्यूसर को कुल 400 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। इसलिए ये बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। करण जौहर को ऐसा न टूटने वाला रिकॉर्ड बनाने के लिए बहुत शुभकामनाएं।” आपको बता दें इससे पहले कंगना रनौत ने भी आरोप लगाया था कि करण जौहर ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में हेरफेर कर रहे हैं। कंगना ने तो सीधे कलेक्शन के संबंध में करण जौहर का इंटरव्यू लेने की मांग कर दी थी। खैर अब करण जौहर इन सब बातों को झूठा बता रहे हैं वहीं बहुत सारे लोग फिल्म के कलेक्शन पर संदेह जता रहे हैं।