newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut On Bilkis Bano: BJP को सपोर्ट करती हूं, इसलिए..! बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत लेकिन….

Kangana Ranaut On Bilkis Bano: देश से जुड़े हर मुद्दे पर एक्ट्रेस की राय जरूर सामने आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। जिससे एक्ट्रेस काफी खुश हैं लेकिन एक काम है तो एक्ट्रेस करना चाहती हैं लेकिन कोई उनका साथ नहीं दे रहा है

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत का जवाब नहीं हैं। फिल्मों के अलावा वो जो बोलती हैं, बेबाकी से बोलती हैं। एक्ट्रेस अपनी राय रखने में कभी पीछे नहीं हटती हैं…। देश से जुड़े हर मुद्दे पर एक्ट्रेस की राय जरूर सामने आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। जिससे एक्ट्रेस काफी खुश हैं लेकिन एक काम है तो एक्ट्रेस करना चाहती हैं लेकिन कोई उनका साथ नहीं दे रहा है। ये हम नहीं बल्कि खुद कंगना कह रही हैं। कंगना ने बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती हैं।

;

बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती है कंगना

कंगना बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती है लेकिन कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता है। इस वजह से फिल्म पर काम नहीं हो पा रहा है। दरअसल एक बिजनेसमैन वरुण ने कंगना को टैग करते हुए लिखा – कंगना मैडम..महिला सशक्तिकरण के प्रति आपका जुनून बहुत उत्साहजनक है! क्या आप एक सशक्त फिल्म के साथ #BilkisBano की कहानी बताने में रुचि लेंगे..।आप दुनिया को दिखा सकेंगे कि कैसे एक राज्य सरकार ने किसी आतंकवादी संगठन के साथ मिलकर एक विशेष समुदाय पर आतंक फैलाया। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- “मैं वो कहानी बनाना चाहता हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है, मैंने उस पर तीन साल तक शोध किया है और काम किया है…लेकिन नेटफ्लिक्स, amazon IN और अन्य स्टूडियो ने मुझे लिखा कि उनके पास स्पष्ट दिशा निर्देश हैं कि वे तथाकथित राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं बनाते हैं..।


जियो सिनेमा पर साधा निशाना

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- JioCinema कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते क्योंकि वह बीजेपी का समर्थन करती हैं और ज़ी विलय के दौर से गुजर रहा है, मेरे पास क्या विकल्प हैं?। कंगना का कहना है कि वो बीजेपी को सपोर्ट करती हैं, इसलिए लोग उनके साथ काम नहीं चाहते।