newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Hamas War: इजरायल में फंसे हैं नागिन एक्ट्रेस मधुरा नायक के 300 से ज्यादा करीबी, बेहद दर्द से गुजर रही हैं एक्ट्रेस

Israel-Hamas War: उन्होंने आगे लिखा- युद्ध ऐसा ही दिखता है! क्या एक बच्चे को यही जीवन मिलना चाहिए?क्या कोई इसी का हकदार है? और यहाँ मैं फिलिस्तीन और इजरायल दोनों के जीवन की बात कर रही हूं।

नई दिल्ली। नागिन एक्ट्रेस और कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस मधुरा नायक इस वक्त बेहद दर्द से गुजर रही हैं क्योंकि उन्होंने आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अपनी बहन और जीजा को गंवा दिया। इतना ही नहीं उनके बच्चे भी इस घटना का शिकार हुए हैं। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी लेकिन अब एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उनके 300 से ज्यादा करीबी और परिवार के लोग इजराइल में फंसे हैं। उन्हें नहीं पता है कि वो किस हालत में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)


एक्ट्रेस को है जान का खतरा

हाल ही में मधुरा नायक पोस्ट लिख अपनी दीदी और जीजा को खोने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद खुद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्होंने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू मे बताया है कि उनके करीबी और परिवार के लगभग 300 से ज्यादा लोग इजरायल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)


इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी जान को खतरा बताया है और वो कही छिप कर रह रही हैं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी लोकेशन भी नहीं बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि हमले के 24 घंटे बाद ही शवों की पहचान की गई। ये हमारे परिवार के लिए किसी बुरे सपने जैसा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)


एक्ट्रेस ने शेयर किया नया वीडियो

आज भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इजरायल के हालातों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ड्रोन उठता दिख रहा है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- यह तब का वीडियो है जब मैं 10 मई 2023 को बम शेल्टर में घंटों छिपने के बाद अपने भतीजे को ताजी हवा लेने के लिए पार्क में लेकर गई थी..लेकिन हमें वापस आश्रय में भागना पड़ा क्योंकि आसमान में मिसाइल हमारे ठीक ऊपर गिरने लगीं थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)


उन्होंने आगे लिखा- युद्ध ऐसा ही दिखता है! क्या एक बच्चे को यही जीवन मिलना चाहिए?क्या कोई इसी का हकदार है? और यहाँ मैं फिलिस्तीन और इजरायल दोनों के जीवन की बात कर रही हूं।