newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने USA में कराया बच्चों का मुंडन, एक्ट्रेस ने बताया हिंदू धर्म में इसका महत्व

Preity Zinta: बच्चों के इस साल पूरे दो साल के हो जाने पर एक्ट्रेस ने उनका मुंडन संस्कार करवाया है। मुंडन के बाद प्रीति ने जिया और जय दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा साल 2021 में जुड़वां बच्चों की मां बनी थी और अब एक्ट्रेस ने अपने भारतीय परंपरा को जिंदा रखते हुए लॉस एंजेलिस में अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया है। एक्ट्रेस ने खुद अपने बच्चों के मुंडन सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ प्रीति ने काफी प्यारा एक नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने अपने इस नोट में बताया कि हिन्दू धर्म में मुंडन संस्कार का क्या महत्व होता है और ये कितना जरुरी है। आपको बता दें कि प्रीति ने साल 2016 में विदेशी मूल के जीन गुडइनफ से शादी की थी और फिर एक्ट्रेस पति के साथ लॉस एंजेलिस में ही बस गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा साल 2021 में एक बेटा और एक बेटी की मां बनी थी। एक्ट्रेस सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों की मां बनी थी। प्रीति ने अपनी बेटी का नाम जिया और बेटे का नाम जय रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

बच्चों के इस साल पूरे दो साल के हो जाने पर एक्ट्रेस ने उनका मुंडन संस्कार करवाया है। मुंडन के बाद प्रीति ने जिया और जय दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति ने बताया मुंडन का महत्व

प्रीति ने अपने बच्चों के मुंडन की तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक नोट भी शेयर किया है। प्रीति ने लिखा- ‘फाइनली इस हफ्ते मुंडन सेरिमनी हो गई। हिंदू धर्म में बच्चे का पहला मुंडन यानि की बाल उतरवाना बहुत अहम माना जाता है। हिन्दुओं में इसे पूर्व जन्म की यादों और अतीत से मुक्ति का एक संकेत भी माना जाता है। ये मुंडन के बाद जय और जिया हैं।’ प्रीति ने इस नोट के साथ हैशटैग में ट्रेडिशन और मुंडन सेरिमनी भी लिखा।