newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alia Ranbir Wedding: 7 नहीं 4 फेरे लेकर पूरी हुई रणबीर-आलिया की शादी,जानें पीछे की खास वजह

Alia Ranbir Wedding:5 साल की डेटिंग के बाद मोस्ट लविंग कपल रणबीर और आलिया भट्ट एक-दूजे के हो गए। कपल ने बहुत ही प्राइवेट तरीके से शादी और शादी से जुड़ी रस्में की। रणबीर और आलिया की शादी रणबीर के वास्तु वाले घर में हुई थी। शादी के तुरंत बाद आलिया ने शादी से जुड़ी अपनी प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के लिए कल बहुत ही बड़ा दिन था। 5 साल की डेटिंग के बाद मोस्ट लविंग कपल रणबीर और आलिया भट्ट एक-दूजे के हो गए। कपल ने बहुत ही प्राइवेट तरीके से शादी और शादी से जुड़ी रस्में की। रणबीर और आलिया की शादी रणबीर के वास्तु वाले घर में हुई थी। शादी के तुरंत बाद आलिया ने शादी से जुड़ी अपनी प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। फोटो में दोनों को किस करते हुए भी दिखा गया था।रणबीर-आलिया की शादी हर मायने में खास रही। दोनों ने सिपंल शादी की और दोनो का लुक भी काफी सोभर था। हर तरफ दोनों की शादी की ही चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि क्यूट कपल की शादी की सबसे खास बात ये रही कि दोनों ने 7 फेरे ना लेकर केवल 4 फेरे ही लिए। ऐसा क्यों?

alia2

4 फेरों के साथ पूरी की शादी

आमतौर पर हर शादी में सात फेरे लिए जाते हैं और कहा जाता है कि दोनों सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। लेकिन रणबीर-आलिया की शादी में खास तौर पर चार फेरे लिए गए। इन चार फेरों का भी अपनी महत्व रहा था। इस बात का खुलासा खुद आलिया के भाई राहुल भट्ट ने किया है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि शादी में सात की जगह 4 फेरे लिए गए। शादी में खास पंडितों को बुलाया गया था जो पहले से ही कपूर खानदान की सारी रस्में करवाते आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में अभी अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। पंडित ने पहले फेरे का महत्व बताया धर्म के लिए, दूसरे का मतलब संतान के लिए। सभी फेरों का अपना अलग ही महत्व था।

alia 6

नहीं होगा कोई रिसेप्शन

बता दें कि पहले खबर थी कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं लेकिन अब सब कुछ साफ हो चुका है। स्टार्स ने किसी भी तरह के रिसेप्शन को करने से मना कर दिया है। शादी के बाद खुद रिद्धिमा ने मीडिया के सामने कहा था कि जो होना था हो गया..अब अपने घर जाएं और आराम करें।