newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput: पीएम मोदी से ज्यादा सर्च किए जानेवाले सेलिब्रिटी बने सुशांत सिंह राजपूत, एक्ट्रेस में रिया चक्रवर्ती टॉप पर

Sushant Singh Rajput: सर्च इंजन याहू (Search engine yahoo) ने इस बार हर साल की तरह जो 2020 का भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों का डाटा जारी किया है उसकी मानें तो इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सर्च किया।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता और उनके चाहनेवालों द्वारा उनको सर्च किए जाने का रिकॉर्ड किसी से छूपा नहीं है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया के कई बड़े प्रबावशाली देशों के नेताओं से ज्यादा सर्च किए जानेवाले और पॉपुलर राजनीतिक चेहरे हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी को भारतीय सिनेमा जगत के एक सितारे ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जानेवाले पैमाने पर मात दी है। इस बार जिस बॉलीवुड अभिनेता को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया वह हैं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत। इसके अलावा एक्ट्रेस में रिया चक्रवर्ती टॉप पर हैं जो इस सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण के बाद से लाइमलाइट में आईं और ड्रग्स केस में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। रिया को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के तौर पर भी लोग जानते थे और यह बात किसी से छूपी भी नहीं थी।

sushant wax statue

सर्च इंजन याहू ने इस बार हर साल की तरह जो 2020 का भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों का डाटा जारी किया है उसकी मानें तो इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को सर्च किया। वहीं उनकी प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी रहीं। सुसांत सिंह राजपूत कोरोना से लड़ रहे और लॉकडाउन की मार झेल रहे भारत में जब सबकुछ बंद पड़ा था उसी बीच जून महीने में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। वहीं याहू की मानें तो इस साल सर्च किए जानेवाले लोगों में शीर्ष 10 स्थानों में राजनीतिक हस्तियों की संख्या भी बहुत बड़ी है।

rhea sushant

आपको बता दें कि 2017 के बाद यह पहली बार किसी साल में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूची में नंबर वन की जगह नहीं बनाई है। वह इस साल दूसरे पायदान पर रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका और अभिनेत्री रिया तीसरे स्थान पर हैं, हालांकि चौथे स्थान पर राहुल गांधी फिर अमित शाह, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत इस सूची में शामिल हैं।

rhea sushant

आपको बता दें कि याहू की तरफ से जारी सूची की मानें तो सुशांत ‘मोस्ट सर्च मेल सेलेब्रिटी’ श्रेणी में भी सबसे उच्च पायदान पर हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, इरफान खान और ऋषि कपूर क्रमवार शामिल हैं। वहीं साल 2020 के ‘टॉप न्यूजमेकर्स’ की बात करें तो इसमें एक बार फिर पीएम मोदी का नंबर पहला है। वहीं रिया और सुशांत संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर और राहुल गांधी तीसरे स्थान पर रहे हैं।

वहीं ‘हीरो ऑफ द ईयर’ के लिए अभिनेता सोनू सूद को विशेष स्थान हासिल हुआ है। सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन के बीच जिस तरह से जरूरत मंदों की मदद की उसी वजह से उन्हें सर्च के मामले में ‘हीरो ऑफ द ईयर’ की श्रेणी में विशिष्ठ स्थान दिया गया है।