newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omicron Variant: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, राजधानी में सामने आए 10 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 97

Omicron Variant: दरअसल ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राजधानी में ओमिक्रॉन केस की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने दी है।  

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से देखने को मिल रहे है। ब्रिटेन-अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का प्रकोप दिख रहा है। दोनों ही देशों में लगातार रिकॉर्डतोड़ केस दर्ज किए जा रहे है। वहीं अब भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राजधानी में ओमिक्रॉन केस की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है।

इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने दी है। बता दें कि देश के 11 राज्यों में यह संक्रमण फैल चुका है और अब कुल संक्रमितों की संख्या 95 से ज्यादा हो गई है। ऐसे में लगातार कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद देश के लिए चिंता का विषय बन गया है।

अहम बात ये है कि राजधानी दिल्ली में करीब 4 महीने बाद एक दिन में कोरोनावायरस के 85 मामले सामने आए हैं, जो कि दिल्ली सरकार के लिए एक चिंता का कारण बनता जा रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7,447 नए केस सामने आए है, जबकि इस दौरान 391 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाईं है।