newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गांधीनगर : 7 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों ने सीएम विजय रुपाणी को सौजन्य भेंट की

गुजरात (Gujarat) के लिए आवंटित 2019 बैच (2019 batch) के सात ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों (Seven Trainee IPS officers) ने मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी (Chief Minister Vijaybhai Rupani) को सौजन्य भेंट (Courtesy visit) की।

गांधीनगर। गुजरात (Gujarat) के लिए आवंटित 2019 बैच (2019 batch) के सात ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों (Seven Trainee IPS officers) ने मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी (Chief Minister Vijaybhai Rupani) को सौजन्य भेंट (Courtesy visit) की। 2019 बैच के ये ट्रेनी आईपीएस अधिकारी वर्तमान में करई पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण (Training in police academy) ले रहे हैं।

roopani ips officer2
एक सितंबर से उन्हें भरूच, जूनागढ़, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा ग्रामीण, अहमदाबाद ग्रामीण और भावनगर जिलों में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इन ट्रेनी आईपीएस अधिकारीयों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है।

CM VIJAY RUPANI GUJRAT

इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी कहा कि गुजरात ने पुलिस बल में प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करके “आधुनिक पुलिस बल” के रूप में अपना नाम बनाया है और ये युवा अधिकारी राज्य में भी योगदान कर सकते हैं उनके ज्ञान और कौशल द्वारा। इस मौके पर सीएम रूपानी के अलावा उनके मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन मौजूद रहे।