newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bahraich Road Accident: बहराइच में ट्रक और टैंपो ट्रैवलर की भीषण टक्कर, मौके पर 7 श्रद्धालुओं की मौत, अयोध्या दर्शन जा रहे थे श्रद्धालु

Bahraich Road Accident: बहराइच में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 12 लोग भी गंभीर रूप से घायल भी गए। घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।  फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाल लिया है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 12 लोग भी गंभीर रूप से घायल भी गए। घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।  फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाल लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है। जहां ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने की तेज टक्कर हुई। इस एक्सीडेंट में  टैंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए।

7 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि तड़के सुबह बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रैवलर की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचित किया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 12 लोग बुरी तरीके से घायल हैं जिसका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।

अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

टैंपो ट्रेवलर में 20 लोग सवार थे जो धार्मिक यात्रा के लिए थे। सभी लोग कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ट्रक को हटाकर रास्ते को खोलने का काम किया जा रहा है। सभी लोग श्रद्धालु थे जो एक साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे लेकिन रास्ते में ये हादसा हो गया। सभी श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे।