newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजरात में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस बड़े नेता ने भी दिया इस्तीफ़ा

Gujrat Congress: गुजरात कांग्रेस(Gujrat Congress) के प्रभारी राजीव सातव अहमदाबाद(Ahamdabad) नगर निकाय से पहले ही राज्य में रुके हुए हैं। पिछले दिनों उपचुनाव की हार की वजहों को लेकर उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को एक रिपोर्ट भेजी थी।

नई दिल्ली। देश में तमाम राज्यों में हो रहे चुनावों में, चाहे वो विधानसभा चुनाव हों या फिर निकाय चुनाव, हर जगह कांग्रेस को निराशा ही हाथ लग रही है। इन सबके बीच गुजरात से कांग्रेस के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि गुजरात कांग्रेस में राजनीतिक संकट अब बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे परेश धनानी ने भी अब पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इन लोगों ने बुधवार को अपना इस्तीफा राज्य के पार्टी प्रभारी राजेश यादव को सौंप दिया है। इस्तीफा देने को लेकर माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने गुजरात में पिछले दिनों हुए उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर अपना इस्तीफा दिया है। इन नेताओं के इस्तीफा देने के बाद से राज्य में नए-नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस की अंदरुनी सियासत गरमा गई है।

Rahul Gandhi Gujrat Congress

बता दें कि गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव अहमदाबाद नगर निकाय से पहले ही राज्य में रुके हुए हैं। पिछले दिनों उपचुनाव की हार की वजहों को लेकर उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को एक रिपोर्ट भेजी थी। गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और परेश धनानी के नेतृत्व में लोकसभा और दो उपचुनाव हुए हैं।

Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत इस कदर थी कि पार्टी को गुजरात की 26 में से एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। वहीं अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के इस निराशा भरे प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा दिए जाने के बाद राज्य पार्टी की कमान थामने को लेकर सवाल खड़ा हुआ है।