newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Communal Violence: नूंह की सांप्रदायिक हिंसा में शामिल आमिर और अलीजान गिरफ्तार, 28 अगस्त से फिर बृजमंडल यात्रा को भी पुलिस की मंजूरी नहीं

नूंह हिंसा के मामले में अब तक हरियाणा पुलिस ने दोनों संप्रदायों के 280 लोगों को पकड़ा है। नूंह पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में भी 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार भी हुआ है।

नूंह। हरियाणा के नूंह में बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए सांप्रदायिक हिंसा के मामले का एक आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम आमिर है। आमिर पर आरोप है कि उसने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग की थी। हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात तावड़ू के पास अरावली पहाड़ियों पर छापा मारा, तो आमिर से मुठभेड़ हो गई। आमिर के पैर में पुलिस की गोली लगी और वो मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत आमिर को दबोच लिया। आमिर की गिरफ्तारी को पुलिस अहम मान रही है। उससे पूछताछ कर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के असली गुनहगारों तक पुलिस पहुंच सकती है।

nuh violence 3
नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। जिसमें 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान गई।

नूंह हिंसा के मामले में अब तक हरियाणा पुलिस ने दोनों संप्रदायों के 280 लोगों को पकड़ा है। नूंह पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में भी 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार भी हुआ है। वहीं, पुन्हाना से भी एक अन्य आरोपी अलीजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलीजान की गिरफ्तारी भी सोमवार रात की गई। वो फिरोजपुर नमक गांव का रहने वाला है। अलीजान से पुलिस ने दोनाली बंदूक, 5 कारतूस और चले हुए कारतूस के 2 खोल बरामद किए हैं। आमिर की तरह अलीजान भी नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से फरार था।

Nuh Violence

इस बीच, नूंह पुलिस ने 28 अगस्त से फिर बृजमंडल यात्रा निकालने की वीएचपी की योजना को रोक दिया है। पुलिस ने बृजमंडल यात्रा को मंजूरी देने से मना कर दिया है। हाल ही में नूंह समेत हरियाणा के हिंसाग्रस्त इलाकों में फिर से शांति लौटी है। ऐसे में पुलिस दोबारा बृजमंडल यात्रा की मंजूरी देकर माहौल के खराब होने का अंदेशा सच नहीं होने देना चाहती है।