newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: हनीट्रैप में फंसकर ISI की महिला एजेंट को देता रहा सेना से जुड़ी जानकारी, जवान गिरफ्तार

इंटेलिजेंस विंग के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उनका विभाग लगातार जासूसी पर नजर रखता है। इसी कड़ी में पता चला कि जोधपुर में भारतीय सेना के अति संवेदनशील कैंट में काम करने वाला प्रदीप, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में है।

जोधपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने जोधपुर से सेना के जवान प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। वो सेना में 3 साल पहले भर्ती हुआ था। प्रदीप पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि वो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आईएसआई की महिला एजेंट के संपर्क में था और सेना की जानकारी शेयर कर रहा था। प्रदीप ने शुरुआती पूछताछ में जो जानकारी दी है, उससे लग रहा है कि महिला एजेंट ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया था। प्रदीप की गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने दी है।

pak isi

इंटेलिजेंस विंग के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उनका विभाग लगातार जासूसी पर नजर रखता है। इसी कड़ी में पता चला कि जोधपुर में भारतीय सेना के अति संवेदनशील कैंट में काम करने वाला प्रदीप, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद इंटेलिजेंस ने प्रदीप की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। इससे पता चला कि वो पाकिस्तानी महिला एजेंट को सैन्य कार्रवाई से जुड़ी तमाम सूचनाएं दे रहा था। इस पर 18 मई को उसे हिरासत में लिया गया और तबसे पूछताछ जारी है।

rajasthan police

पूछताछ में आरोपी जवान ने बताया कि वो उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है। ट्रेनिंग के बाद सेना में उसकी तैनाती बतौर गनर हुई। जिसके बाद उसे जोधपुर में तैनात किया गया। उसने बताया कि करीब 6-7 महीने पहले उसके मोबाइल पर महिला का फोन आया। दोनों संपर्क में रहे। उस महिला ने खुद को मध्यप्रदेश के ग्वालियर का बताया और खुद बंगलुरु के एमएनएस में कार्यरत कहा। महिला ने प्रदीप को शादी करने का झांसा दिया और फिर गोपनीय दस्तावेजों के फोटो मांगने शुरू किए। प्रदीप इस हनीट्रैप में फंस गया। उसके फोन की जांच में इन सभी तथ्यों की तस्दीक होने की बात कही जा रही है।