newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MCD Election 2022: MCD चुनाव से पहले टिकट बेचने के आरोप में ‘आप’ विधायक का करीबी रिश्तेदार अरेस्ट, मामले में 3 की गिरफ्तारी

MCD Election 2022: बताया जा रहा है कि दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच ने आप के AAP पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि  AAP पार्टी के विधायक के रिश्तेदार ने पैसों के बदले टिकट की खरीद-फरोख्त की है

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव का मौसम आते ही रिश्वतखोरी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है और सबसे पहले गाज आम आदमी पार्टी पर गिरी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच ने आप के AAP पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि  AAP पार्टी के विधायक के रिश्तेदार ने पैसों के बदले टिकट की खरीद-फरोख्त की है। मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता अखिलेश पति त्रिपाठी के करीबी रिश्तेदार ओम सिंह,  प्रिंस रघुवंशी और शंकर पांडे शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोपाल खरी की पत्नी शोभा खरी को दिल्ली का एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट चाहिए थी। विधायक के करीबी ओम सिंह, शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी ने शोभा खरी से वादा किया था कि वो उन्हें वार्ड नंबर 69 का टिकट देंगे। इसके लिए 90 लाख रुपये की मांग की गई थी। जिसमें से 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी को और 20 लाख रुपये वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दे दिए गए थे। इसके अलावा बाकी पैसे टिकट मिलने के बाद देने थे। लेकिन चुनाव की लिस्ट से शोभा खरी का नाम गायब था। जिसके बाद शोभा ने पैसे वापस करने की मांग की।

पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

शोभा ने पहले इस मामले की शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद पैसे वापस लेने के लिए आरोपियों को घर पर बुलाया, जहां एसीबी ने रंगे हाथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आप की तरफ से कहा जा रहा है कि जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है उसका विधायक से कोई लेना देना नहीं है। जबकि एसीबी का कहना है कि आरोपी शख्स विधायक का साला है। मामले में बीजेपी पूरी तरह हमलावर हो चुकी है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार आप पर निशाना साध रही हैं।