newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सचिन पायलट के बाद एक और बड़े नेता पर कार्रवाई के मुड़ में कांग्रेस पार्टी, AICC से हो सकते हैं बाहर!

कांग्रेस राजस्थान के बागी नेता सचिन पायलट को उनके पदों से बर्खास्त करने के बाद अब एक और बड़े नेता पर कार्रवाई कर सकती है।

नई दिल्ली। कांग्रेस राजस्थान के बागी नेता सचिन पायलट को उनके पदों से बर्खास्त करने के बाद अब एक और बड़े नेता पर कार्रवाई कर सकती है। कांग्रेस सुत्रों के मुताबिक एंटी पार्टी एक्टीवीटी में लिप्त होने के आरोप में संजय निरुपम पर भी कार्रवाई हो सकती है। मुंबई कांग्रेस ने निरुपम पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Sachin Pilot

मुंबई कांग्रेस की तरफ से बाकायदा निरुपम के खिलाफ एक रिपोर्ट भी दिल्ली आलाकमान को भेजा गया है। राजस्थान के बागी नेता सचिन पायलट को उनके पदों से बर्खास्त करने के बाद कांग्रेस एक और बड़े नेता पर कार्रवाई कर सकती है। कांग्रेस सुत्रों के मुताबिक एंटी पार्टी एक्टीवीटी में लिप्त होने के आरोप में संजय निरुपम पर भी कार्रवाई हो सकती है। मुंबई कांग्रेस ने निरुपम पर कार्रवाई करने की मांग की है। मुंबई कांग्रेस की तरफ से बाकायदा निरुपम के खिलाफ एक रिपोर्ट भी दिल्ली आलाकमान को भेजा गया है।

sanjay nirupam rahul gandhi

निरुपम द्वारा लगातार कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करना, महाविकास आघाडी की सहयोगी शिवसेना पर निशाना साधने से महाराष्ट्र कॉग्रेस के कई नेता नाराज हैं। मुंबई कांग्रेस का कहना हैं कि जल्द AICC निरुपम को पार्टी से निकालने पर फैसला ले सकती है। कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया, “सचिन पायलट के प्रकरण के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटि ने पार्टी विरोधी और अनुशासनहीनता के कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ ऐक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। ट्वीट करने वाले कुछ नेता भी AICC के राडार पर हैं।”

सचिन पायलट के मामले में भी संजय निरुपम ने उन्हें रोकने की अपील की थी। निरुपम ने कहा था कि अगर ऐसे ही एक-एक करके सभी लोग चले जाएंगे तो फिर पार्टी में बचेगा कौन? इसलिए यह ना सोचें कि जिसे जाना हो वो जाए, ऐसी सोच आज के संदर्भ में गलत है। सचिन पायलट को समझाएं और रोकें। बता दें कि पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल होने के आरोप में पायलट तथा दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंगलवार को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया था। वहीं संजय निरुपम ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे हालिया बयान और ट्विट्स किसी भी तरह से पार्टी विरोधी गतिविधि का हिस्सा हैं।”