newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Pawar On Supriya Sule: एनसीपी पाने के बाद अब चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार ने प्रत्याशी उतारने का किया एलान, बारामती में दिख सकती है ननद-भाभी की जंग

Ajit Pawar On Supriya Sule: अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की बारामती सीट पर आज तक ऐसा नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत न जब्त हुई हो। उन्होंने कहा कि इस पर मुझे गर्व है। अजित पवार पहले ही शरद पवार की उम्र को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं, लेकिन अब सुप्रिया सुले को लेकर पहली बार उन्होंने बयान दिया है।

मुंबई। एनसीपी की जंग और पवार के परिवार में टकराव अब नए मुकाम पर पहुंचता दिख रहा है। एनसीपी को हासिल करने की जंग जीतने के बाद शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा को बारामती सीट से लड़ाने के संकेत दिए हैं। बारामती लोकसभा सीट शरद पवार का गढ़ माना जाता है। अजित पवार ने ये कहा कि अगर उनका उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव जीता, तभी वो बारामती से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। अजित ने कहा कि वो ऐसा प्रत्याशी बारामती से उतारने वाले हैं, जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा। इसी से लग रहा है कि वो अपनी पत्नी को मैदान में उतार सकते हैं।

जब अच्छे दिन थेः सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार।

शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले पर निशाना साधते हुए अजित पवार ने कहा कि जो लोग काम नहीं करते, उनका साफ दामन रहना तय है और जो काम करते हैं, उनको आरोपों का सामना करना ही होता है। अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की बारामती सीट पर आज तक ऐसा नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत न जब्त हुई हो। उन्होंने कहा कि इस पर मुझे गर्व है। अजित पवार ने लोगों से कहा कि कुछ आपके पास आकर भावनात्मक मसलों पर वोट मांगेंगे, लेकिन आपको तय करना है कि उनको वोट देना है या विकास कार्य और कल्याण के लिए वोट देना चाहेंगे।

ajit pawar

अजित पवार पहले ही शरद पवार की उम्र को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं, लेकिन अब सुप्रिया सुले को लेकर पहली बार उन्होंने बयान दिया है। अजित पवार के पास एनसीपी होने के दावे को चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपनी हरी झंडी दिखाई है। जबकि, शरद पवार गुट ने इसे अदालत में चुनौती देने का मन बनाया है। अब अजित पवार अगर बारामती से सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव में उतारते हैं, तो इससे दोनों गुटों के बीच टकराव और बढ़ सकता है। अब सबकी नजर इस पर है कि अजित पवार के बयान पर सुप्रिया सुले या शरद पवार की क्या प्रतिक्रिया रहती है।